जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया में 9.4 लाख की लागत से बनेगा वाचनालय, छात्र-छात्राओं और नागरिकों को मिलेगा लाभ

चंदौली जिले के चकिया नगर के बुद्धिजीवियों और छात्र-छात्राओं के हित और विकास के लिए नगर पंचायत ने कमर कस ली है। नगर में 9 लाख 40 हजार की लागत से वाचनालय का निर्माण किया जाएगा। 

 

9.4 लाख की लागत से बनेगा वाचनालय

छात्र-छात्राओं और नागरिकों को मिलेगा लाभ

चंदौली जिले के चकिया नगर के बुद्धिजीवियों और छात्र-छात्राओं के हित और विकास के लिए नगर पंचायत ने कमर कस ली है। नगर में 9 लाख 40 हजार की लागत से वाचनालय का निर्माण किया जाएगा। 


आप को बता दें कि वॉर्ड नंबर -8 मां दुर्गा नगर में नौगजा शहीद के पास निर्मित पार्किंग परिसर में इस वाचनालय का निर्माण होगा। इसके निर्माण की मंजूरी भी मिल चुकी है और कार्यदायी संस्था को धनराशि भी स्वीकृत कर दी गई है। जल्द ही इसके निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।


इस संबंध में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मेहीं लाल गौतम ने बताया कि गत दिनों नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में नगर पंचायत के बुद्धिजीवियों और छात्रों को सुविधा देने के लिए सार्वजनिक वाचनालय का प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष नगर के सभासदों द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया था। इसे संज्ञान में लेकर नगर पंचायत प्रशासन ने वाचनालय के निर्माण के लिए 9 लाख40 हजार 49 रुपए का आवंटन किया है। इस धनराशि से तीन कमरों के वाचनालय का निर्माण कराने की कार्यदाई संस्था भी नियुक्त कर दी गई है। जल्द ही इसके निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। 


उन्होंने बताया कि नगर के छात्र-छात्राओं और नागरिकों को शिक्षित करने के साथ ही देश और समाज से हर समय जोड़े रखने की दिशा में यह पहल की जा रही है।


वही इस संबंध में चकिया एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि नगर पंचायत में वाचनालय के निर्माण की मांग लंबे समय से थी। इसके बनने से नागरिकों की सुविधा में वृद्धि होगी। जिसका लाभ सीधे नगर वासियों को मिलेगा। वहीं छात्र-छात्राएं को भी इससे लाभ मिलेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*