जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया के वार्ड नंबर 3 में होगा पुनर्मतदान नए मतपत्र छाप कर होगा मतदान

निर्वाचन आयोग ने इस गलती को गंभीरता से लेते हुए वार्ड में दोबारा मतदान कराने का निर्देश दिया है। 11 मई को दोबारा वोट डाले जाएंगे। इसी के क्रम में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने दिल्ली से मतपत्र लाने को अधिकारी को जिम्मेदारी सौंप दी है।
 

चंदौली जिले के चकिया नगर पंचायत मैं प्रशासन ने अपनी गलती सुधारने का निर्णय लिया है इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि नगर पंचायत चकिया के 1 वार्ड में सभासद पद के लिए दोबारा मतदान कराया जाएगा इसके लिए जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिए हैं।

प्रिंटिंग में हुई गलती के कारण नगर पंचायत चकिया के वार्ड संख्या तीन शमशेर नगर में सभासद पद के लिए दोबारा मतदान कराया जाएगा। डीएम निखिल टी फुंडे ने दिल्ली की प्रिंटिंग कंपनी को पत्राचार कर 14 सौ मतपत्र उपलब्ध कराने को कहा है। 11 मई को वार्ड मे मतदान होगा। मतपत्र प्राप्त करने के लिए चकबंदी अधिकारी विनोद कुमार सिंह को अधिकृत किया गया है।

जनपद की सभी चारों निकायों में विगत चार मई को मतदान संपन्न हुआ। लेकिन नगर पंचायत चकिया के वार्ड संख्या तीन शमशेर नगर में वार्ड सदस्य के मतपत्र पर एक प्रत्याशी सुनीता देवी का नाम गलती से मन्त्री अली अंकित हो गया था। इसके चलते काफी हंगामा भी हुआ और मतदान काफी देर तक प्रभावित रहा। निर्वाचन आयोग ने इस गलती को गंभीरता से लेते हुए वार्ड में दोबारा मतदान कराने का निर्देश दिया है। 11 मई को दोबारा वोट डाले जाएंगे। इसी के क्रम में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने दिल्ली से मतपत्र लाने को अधिकारी को जिम्मेदारी सौंप दी है। साथ ही 14 सौ मतपत्र उपलब्ध कराने को प्रिंटिंग कंपनी से पत्राचार भी किया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*