जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली पुलिस की तैयारी तेज, गणतंत्र दिवस पर परेड की जोरशोर से तैयारी

चंदौली पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस 2024 पर होने वाली परेड का पूर्वाभ्यास किया गया। 26 जनवरी से पहले भव्य परेड में पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार खुद शामिल हुए और फुल ड्रेस ग्रांड रिहर्सल का निरीक्षण किया। 
 

फुल ड्रेस ग्रांड रिहर्सल का एसपी ने लिया जायजा

राष्ट्रीय मतदाता दिवस मातहतों को दिलायी शपथ

26 जनवरी की परेड में इन दस्तों को किया जा रहा शामिल

 

चंदौली पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस 2024 पर होने वाली परेड का पूर्वाभ्यास किया गया। 26 जनवरी से पहले भव्य परेड में पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार खुद शामिल हुए और फुल ड्रेस ग्रांड रिहर्सल का निरीक्षण किया। इस दौरान परेड का नेतृत्व प्रथम कमांडर के रूप में सीओ सकलडीहा रघुराज द्वारा किया गया। इसके बाद पुलिस कप्तान ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस मातहतों को शपथ भी दिलायी।


               
आज 24 जनवरी को चंदौली पुलिस द्वारा महेन्द्र टेक्निकल इंटर कालेज ग्राऊंड में आगामी गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। इस पूर्वाभ्यास का निरीक्षण एसपी डा. अनिल कुमार ने खुद किया और इसमें शामिल पुलिसकर्मियों को कई सुझाव भी दिए।


 

गणतंत्र दिवस 2024 की परेड में कुल 6 टोलियां सहित पैंथर दस्ता (मोटरसाइकिल), रेडियो संचार प्रणाली दस्ता, बुलेटप्रूफ दस्ता, यूपी-112, फील्ड यूनिट, बज्र वाहन,फायर सर्विस,एसओजी टीम,डाग स्क्वॉड, एंटी रोमियो दस्ता, महिला कल्याण विभाग और  ग्राम्य विकास विभाग को शामिल किया गया है। 

Republic Day Parade


परेड का नेतृत्व प्रथम कमांडर के रूप में सीओ सकलडीहा रघुराज और द्वितीय कमांडर के रूप में  उपनिरीक्षक सत्येन्द्र कुमार करेंगे, जबकि तृतीय कमांडर के रूप में उपनिरीक्षक राधाकृष्ण यादव द्वारा परेड की कमान संभाली जा रही है।  


इस दौरान सभी टोलीयों व दस्तों ने जोश और जुनून के साथ पूर्वाभास में हिस्सा लिया। सभी टोलियां पुलिस बैंड की धुन पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए देशभक्ति के जज्बे के साथ मंच से गुजर कर परेड एलाइमेंट पर खडी हुयीं।  तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई। 

Republic Day Parade


इसी क्रम में "राष्ट्रीय मतदाता दिवस" के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा  महेन्द्र टेक्निकल इंटर कालेज ग्राऊंड में समस्या पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*