धरहरा गांव में इस साल से चलेगा मानसिक मंदित आवासीय विद्यालय, दिव्यांगों को मिलेगा विशेष प्रशिक्षण

13 करोड़ की लागत से तैयार हुआ आधुनिक दो मंजिला भवन
इस सत्र से शुरू होंगी पढ़ाई और दाखिले की प्रक्रिया
100 बच्चों के लिए मुफ्त आवास, भोजन और शिक्षा की सुविधा
पूर्वांचल के 10 जिलों के बच्चों को मिलेगा लाभ
चंदौली जिले के सकलडीहा तहसील के धरहरा में मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षण के साथ पढ़ाई की सुविधा के लिए भवन बनकर तैयार हो गया है। कार्यदायी संस्था ने करोड़ों की लागत से बने नवीन ममता राजकीय मानसिक मंदित विद्यालय के भवन को हैंडओवर कर दिया है। इसमें जिले के साथ ही पूर्वांचल के 10 जिलों के बच्चों को इसका लाभ इस सत्र से मिलने लगेगा। दो मंजिला भवन में पढ़ाई के साथ विशेष प्रशिक्षण और मुफ्त खाने पीने व आवासीय सुविधा की भी व्यवस्था होगी। जुलाई से इसे चालू कराने की तैयारी चल रही है।

आपको बता दें कि मानिसक रूप से कमजोर दिव्यांग बच्चों को शिक्षित व सशक्त बनाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की तैयारी है। इसके लिये सकलडीहा तहसील के कमालपुर मार्ग पर धरहरा गांव में लगभग 13 करोड़ की लागत से आवासीय विद्यालय का निर्माण जनवरी 2022 से शुरू कराया गया था। इसे पिछले साल ही मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन पिछले साल के अंत तक इसका काम पूरा हो पाया। अब भवन पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है। इस विद्यालय में एक साथ 100 बच्चों का दाखिला होगा। वहां इन बच्चों को रहने खाने से लेकर पढ़ाई व प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी। साथ ही कुटीर उद्योग से लेकर स्वरोजगार मुहैया कराया जायेगा।

इस विद्यालय में इस सत्र से दाखिला के साथ पढ़ाई शुरू कराई जाएगी। इसके लिए फर्नीचर आदि का इंतजाम भी जल्द कराया जाएगा। वहां दाखिला लेने वाले बच्चों की क्षमताओं का मूल्यांकन करने के साथ ही विशेष शिक्षक प्रतिदिन की उनकी डायरी तैयार करेंगे। पढ़ाई और प्रशिक्षण शुरू होने के बाद उनमें होने वाले सुधार का भी आंकलन होगा। साथ ही उनकी केस हिस्ट्री भी तैयार होगी। इसके साथ ही पढ़ाई के दौरान उन्हें कुटीर उद्योग से भी जोड़ा जाएगा।
सुविधाओं से युक्त पूर्वांचल का पहला विद्यालय
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अनुसार यह विद्यालय वाराणसी मंडल और पूर्वांचल के 10 जिलों में ऐसा पहला विद्यालय होगा जहां आधुनिक सुविधाओं से युक्त पढ़ाई और प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी। आवासीय सुविधा में रहकर मानसिक दिव्यांग बच्चे पढ़ाई कर सकते है। अभी तक प्रयागराज और गोरखपुर में इस तरह का विद्यालय की सुविधा उपलब्ध है। इससे यहां दाखिला लेने वाले बच्चों को विशेष शिक्षकों से विशेष तरह का प्रशिक्षण और रोजगार के बारे में जानकारी दी जाएगी।
इस संबंध में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक ने बताया कि जिले के सकलडीहा ब्लॉक के धरहरा में नवीन ममता राजकीय मानसिक मंदित आवासीय विद्यालय का भवन हैंडओवर हो गया है। वहां फर्नीचर आदि का इंतजाम कराने की प्रक्रिया चल रही है। इस सत्र से वहां 100 बच्चों का दाखिला कराया जाएगा। बच्चों को आवासीय सुविधा के साथ मुफ्त में फुडिंग, लाजिंग की व्यवस्था होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*