मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, रोजगार सृजन किए जाने पर जोर

चंदौली जिले में खुलेंगी 1000 इकाइयां
सरकार ने दे रखा है जिले के लिए टारगेट,
विभिन्न बैंकों के पास पहुंच चुके हैं 1110 आवेदन
चंदौली जिले में आज जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे सम्पन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की बिंदुवार समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव ने योजना से अवगत कराते हुवे बताया कि एम०एस०एम०ई० इकाईयों को गति प्रदान किए जाने हेतु एवं उद्योग को प्रोत्साहित करने तथा इस क्षेत्र मे अधिक से अधिक रोजगार सृजन किए जाने एवं प्रदेश में पूँजी निवेश को आकर्षित करने हेतु प्रतिवर्ष 01 लाख नई सूक्ष्म इकाईयाँ स्थापित किए जाने के लक्ष्य के साथ मिशन मोड में आगामी 10 वर्षो की समयावधि में कुल 10 लाख नई सूक्ष्म इकाईयाँ स्थापित किये जाने के महत्वपूर्ण उद्देश्य की पूर्ति हेतु एक महत्वाकांक्षी नई योजना " मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना " प्रारम्भ की गयी है।
इस योजना के तहत जनपद को 1000 का लक्ष्य आवंटित किया गया है । जिसमें विभिन्न बैंकों को 1110 आवेदन पत्र प्रेषित किये गये है प्रेषित आवेदन पत्रों में बैंकों द्वारा 270 आवेदन पत्रों पर स्वीकृत एव 130 आवेदन पत्रों पर वितरण की कार्यवाही की गयी है। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बैंकों में प्रेषित आवेदन पत्रों की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुवे शख्त निर्देश देते हुवे कहा कि स्वीकृत किये गये आवेदन पत्रों पर वितरण की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। समस्त बैंकों द्वारा 50 प्रतिशत से अधिक आवेदन पत्रों को अस्वीकृत किया गया है उसे कम करते हुए पुनः आवेदन कराये।

उन्होंने कहा कि 25 मार्च, 2025 तक पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों को बढ़ाते हुवे दो गुना ऑनलाईन आवेदन कराना सुनिश्चित करें तथा जिन बैंकों द्वारा ऑनलाईन प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकृत किया गया है उन आवेदन पत्रों पर वितरण की कार्यवाही यथाशीघ्र कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समस्त क्षेत्रीय प्रबन्धक को निर्देशित करते हुवे कहा अपनी बैंक शाखाओं के माध्यम से 10-10 आवेदन पत्रों को ऑनलाईन कराना सुनिश्चित करें।जिन बैंकों में ऑनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त नहीं है उन बैंकों द्वारा आवेदन कराने हेतु कड़ी मेहनत लगन से कार्य करे।
इस बैठक के अंत में उपायुक्त उद्योग द्वारा प्रतिभाग किये क्षेत्रीय प्रबन्धकों, शाखा प्रबन्धकों एवं बैंक समन्वयकों से अपेक्षा की गयी है कि पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कराने के साथ-साथ बैंक में प्राप्त आवेदन पत्रों पर ऋण स्वीकृत व वितरण की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करेंगें व साथ ही अस्वीकृत किये गये आवेदन पत्रों को पुनः विचार कर ऋण वितरण की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करेगें।
बैठक के दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक आर०एन०गुप्ता व सभी संबंधित बैंकों के अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*