जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जमीन अधिग्रहण में आ रही दिक्कतों के दूर करने में अफसर नहीं लेते दिलचस्पी, नाराज हुए डीएम

जिलाधिकारी द्वारा आम सहमति बना कर सभी परियोजनाओं में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कार्यों में शिथिलता ले जाने पर जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर गहरी नाराजगी जाहिर की।
 

DM की मौजूदगी में भूमि अधिग्रहण की समीक्षा

सड़क परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में कसी नकेल

भारतमाला-रिंग रोड-फ्रेट विलेज जमीन  

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में भूमि अधिग्रहण एवं परियोजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न की गई, जिसमें जमीन अधिग्रहण में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए निर्देशित किया।

बताते चलें कि जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में भूमि अधिग्रहण से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार की गई। इस बैठक में में जिलाधिकारी द्वारा जनपद चंदौली में संचालित विभिन्न परियोजनाओं भारतमाला, रिंग रोड, फ्रेट विलेज, सैदपुर सकलडीहा मार्ग , मुगलसराय भूपौली चहनिया मार्ग चौड़ीकरण, हिंगुतरगढ़ नादी रामगढ़ गुरेरा मार्गचौड़ीकरण व अन्य की समीक्षा की गई।

 DM

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा आम सहमति बना कर सभी परियोजनाओं में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कार्यों में शिथिलता ले जाने पर जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बैठक में सहायक अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया कि काश्तकारों की समस्याओं का मौके पर जाकर राजस्व विभाग की टीम के साथ निस्तारण कर कार्यों में प्रगति लाए साथ ही अभिलेख जांच  करते हुए काश्तकारों की सूची पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सत्यापित कराकर यथाशीघ्र सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

 DM

इस बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय, एसडीएम सदर हर्षिका सिंह, एसडीएम बिराग पांडेय, राजस्व विभाग के अधिकारी, संबंधित कार्यदायी संस्था सहित विभिन्न किसान गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*