जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नए साल में तैयार हो जाएगा गंगा पर एक और पुल, रिंग रोड के दोनों लेन होंगे चालू

जिस लेन को शुरू किया गया है उसके डिवाइडर पर रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। इसी तरह गंगा पुल पर बाहर की तरफ रेलिंग निर्माण का काम भी अभी चल रहा है। इस काम को पूरा होने में एक पखवाड़ा तक लग सकता है। वहीं दूसरी लेन पर अभी गर्डर रखने से लेकर सड़क पर तारकोल का काम होना बाकी है।
 

एक लेन पर शुरू हुआ 2 पहिया और 4 पहिया वाहनों का आवागमन

गंगा पुल पर डिवाइडर और रेलिंग का कार्य अब भी जारी

जनवरी 2026 से दोनों लेन से फर्राटा भरेंगे वाहन

वाराणसी जिले के संदहा से चंदौली जिले के रेवसां गांव तक रिंग रोड का काम लगभग पूरा हो गया है। गंगा पुल पर एक लेन का काम अभी पूरा होना बाकी है, जबकि दूसरी लेन से आवागमन शुरू हो चुका है। दूसरी लेन को 31 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए गए हैं। यानी जनवरी 2026 से दोनों लेन से वाहन फर्राटा भर सकेंगे। इधर, छह महीनों तक भारी वाहन यहां से नहीं गुजर सकेंगे। दो पहिया और चार पहिया वाहनों का आवागमन रहेगा।

Ring Road Completed

आपको बता दें कि गंगा पुल पर यातायात जरूर शुरू हो गया है, लेकिन वाहन सवारों को अभी भी संभलकर चलने की जरूरत है। जिस लेन को शुरू किया गया है उसके डिवाइडर पर रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। इसी तरह गंगा पुल पर बाहर की तरफ रेलिंग निर्माण का काम भी अभी चल रहा है। इस काम को पूरा होने में एक पखवाड़ा तक लग सकता है। वहीं दूसरी लेन पर अभी गर्डर रखने से लेकर सड़क पर तारकोल का काम होना बाकी है।

एनएचआई के पीडी ने बताया कि निर्माण कार्य चल रहा है और निर्माण हिस्सा प्रभावित न हो इसीलिए भारी वाहनों को रोका गया है। रिंग रोड का पहला फेज (हरहुआ से संदहां तक) और दूसरे फेज का पहला पैकेज (राजातालाब से हरहुआ तक) पर वाहनों की आवाजाही हो रही है।

Ring Road Completed

दूसरा फेज का दूसरा पैकेज (संदहा से रेवसां) तक 27 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण पहले ही हो चुका था। अब सिर्फ पुल निर्माण का ही काम बाकी है, जिसके कारण दोनों ओर से यातायात शुरू नहीं हो पा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*