न जाने कब पूरा होगा रिंग रोड फेज 2 का काम, 95% कार्य पूरा होने के बाद अटकी है सड़क
दो बार बढ़ाया जा चुका है प्रोजेक्ट का काम
टॉय समय सीमा में पूरी होने की उम्मीद नहीं
रिंग रोड फेज टू का कार्य कब होगा पूरा
95 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने के बाद भी कुछ जगहों पर लटका है काम
आपको बता दें कि यह कार्य दूसरी बार समय विस्तार के दौरान 2024 फरवरी तक में होना निश्चित हुआ था, लेकिन अभी गंगा पुल व दो जगह रेलवे ओवरब्रिज बनने में विलंब होने की उम्मीद है। वैसे तो सड़क निर्माण का कार्य लगभग 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। 956 करोड़ से बनने वाले उक्त परियोजना का कार्य इन दिनों काफी जोरों पर चल रहा है। लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर प्रोजेक्ट के ठेकेदार इस काम को का पूरा करने में देरी क्यों कर रहे हैं।
हालांकि कार्य कब तक पूरा हो पाएगा इसकी सटीक जानकारी कार्यदायी संस्था के उच्च अधिकारी देने से कतरा रहे हैं। गंगा पर बनने वाले पुल में जहां पूर्व में तीन से चार मशीन लगी थी, वहीं इन दिनों सात से आठ मशीन से कार्य ने गति पकड़ी है।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2019-20 में शुरू हुए उक्त परियोजना को 2022 तक पूरा करना था, लेकिन समय विस्तार कर इसकी अवधि 2024 फरवरी तक निर्धारित की गई थी, लेकिन इस अवधि में भी काम पूरा होता नहीं दिख रहा है। हालांकि इन दिनों मशीनों को बढ़ाकर काम लिया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द कार्य को पूरा किया जा सके।
इसे भी पढ़ें - जल्द गरजेगा योगी बाबा का बुलडोजर, महमूदपुर में गिरेंगे तालाब पर कब्जा कर बनाए गए घर
परियोजना के पूर्ण होते ही वाराणसी से चंदौली आवागमन में सहूलियत होगी तथा ट्रैफिक का दबाव भी कम हो जाएगा। वही चंदौली के विकास में रिंग रोड मिल का पत्थर भी साबित होगा। इस मार्ग से जहां चंदौली के लोगों को बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने में समय की बचत होगी तो वहीं आजमगढ़ गाजीपुर के लोगों को विहार जाने के लिए भी शहर में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जहां पहले बिहार जाने के लिए शहर को पार करके कोलकाता टू दिल्ली हाईवे पकड़ना पड़ता था। अब दूरी भी कम हो जाएगी तो वहीं ट्रैफिक से भी निजात मिलेगी।
इलाके के लोगों का कहना है कि चंदौली के रेवसा में जहां यह रिंग रोड का काम समाप्त हो रहा है, वहीं चंदौली- कोलकाता एक्सप्रसवे के रूप में बनने वाले भारतमाला एक्सप्रेसवे के निर्माण की प्रक्रिया शुरू है। इससे दोनों सड़क कोलकाता तक के लिए जुड़ जाएंगे और आने जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






