शहाबगंज में शोपीस बनी है आरओ मशीन, ठंडा पानी के लिए दर दर भटक रहे ब्लॉक व अस्पताल के कर्मचारी
एसी कमरे में बैठकर बोतल बंद पानी पी रहे साहब
ठंडे पानी के लिए आम जन हो रहे परेशान
बीडीओ साहब और ब्लॉक प्रमुख को नहीं दिखती खराब मशीन
यही हाल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शहाबगंज का
चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक कर्मचारियों व स्वास्थ्यकर्मियों को शुद्ध व ठंडा पानी पीने के लिए ब्लॉक परिसर व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगा आरओ प्लांट शोपीस बनकर रह गया। वहीं भीषण गर्मी के बीच पानी के लिए स्वास्थ्य कर्मियों, ब्लाक कर्मचारियों के साथ मरीजों के तीमारदारों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। जबकि साहब लोग एसी कमरों में बैठकर बोतल बंद ठंडे पानी का आनंद उठा रहे हैं।
ब्लॉक परिसर में कर्मचारियों को स्वच्छ व साफ पानी पीने के लिए लाखों रुपए खर्च कर आरओ प्लांट लगाया गया था। कुछ दिनों तक पानी की सुविधा मिली। लेकिन गर्मी बढ़ने के साथ ही आरओ प्लांट ने जवाब दे दिया। पानी के लिए कर्मचारियों को परेशान होना पड़ रहा है या फिर गर्म पानी गले के नीचे उतारने को विवश हैं। कुछ कर्मचारी जेब ढीली कर दुकानों पर जाकर ठंडा पानी पीने को विवश हैं। लेकिन इस मूलभूत जरुरत की तरफ बीडीओ व ब्लाक प्रमुख उदासीन बने हुए हैं। जबकि थोड़ी सी मरम्मत कराने पर ही आरओ मशीन चालू हो जायेगा।
इसी तरह का मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में लगे आरओ मशीन का है। वह भी कब शुरू हुआ और कब बंद हो गया, कोई समझ ही नहीं पाया। जबकि प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीज व उनके तीमरदार अस्पताल आते हैं। जिनको पानी के लिए परेशान होते देखा गया है। इस समय बढ़े तामपान के बीच पानी की बहुत ही जरूरत है। ऐसी दशा में आर ओ मशीन शोपीस बनकर रह गया है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आरओ मशीन चालू कराने की मांग किया है, ताकि लोगों को साफ व ठंडा पीने का पानी मिल सके।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






