छह घंटे तक जाम में फंसे रहे लोग, बस खराबी से ठप हुआ आवागमन, कौन खोजेगा इस समस्या का हल

6 घंटे के जाम में कराह उठे पड़ाव की ओर से आने जाने वाले यात्री
नौकरी पेशा-छात्र-एंबुलेंस वाले सभी रहे परेशान
जाम के कारण कई यात्रियों की छूटी ट्रेन
प्रशासन पर लापरवाही के आरोप
पड़ाव से सटे मालवीय पुल पर वाराणसी की ओर जा रही सरकारी एसी बस रविवार की दोपहर दो बजे खराब हो गई। इससे वाराणसी पीडीडीयू नगर मार्ग और पड़ाव रामनगर मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। लगभग छह घंटे तक जाम में लोग फंसे रहे। मौके पर पहुंची पुलिस और यातायात पुलिस घंटों प्रयास की, लेकिन जबतक बस नहीं हटाई गई जाम की समस्या समाप्त नहीं हुई। हालांकि देर शाम बस हटाये जाने पर आवागमन सुचारू हुआ। इसके बाद वाहन सवार राहत की सांस लिये।

आपको बता दें कि पड़ाव वाराणसी मार्ग पर स्थित मालवीय पुल पर वाराणसी की ओर जा रही सरकारी एसी बस रविवार की दोपहर 2 बजे खराब हो गईं। इस दौरान जाम लग गया। वही जल्दबाजी में एक दूसरे से आगे निकलने के चक्कर मे मार्ग के दोनों तरफ दर्जनों वाहन फंस गई। वही पुलिस प्रशासन के गंभीरता से नहीं लेने के कारण जाम की कतार बढ़ती गई। इससे पड़ाव पीडीडीयू नगर और रामनगर मार्ग पर कई किमी तक वाहनों की कतार लग गई।
इस दौरान जाम में ट्रेन के यात्री, नौकरी पेशा, छात्र, एंबुलेंस, शव वाहन सहित दर्जनों वाहन फंस गये। यही नहीं लग्न होने के कारण बरातियों से भरे वाहन भी फंसे रहे। वाहनों में कतार के कारण लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था।
हालांकि जाम की समस्या बढ़ने पर रामनगर थाना, मुगलसराय कोतवाली और यातायात पुलिस ने जाम छुड़ने में घंटों पसीना बहाई। इसके बाद देर शाम बस हटाये जाने पर जांच की समस्या धीरे-धीरे सामान्य हुई। जाम लगने के कारण बहुत सारे यात्रियों की ट्रेन छूट गई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*