जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब सीधे जुड़ेगी बाबा कीनाराम से गुरु गोरखनाथ की कर्मस्थली, ये है योगी सरकार की नयी योजना

चंदौली जिले को प्रदेश के आकांक्षात्मक जिले का दर्जा प्राप्त है। चंदौली जिले में अन्य सुविधाओं के साथ-साथ परिवहन सुविधाओं में भी काफी पिछड़ा हुआ है। जिले में न तो कोई स्थायी बस स्टैंड है और न ही डिपो है।
 

  रोडवेज की 52 सीटों वाली बस चलाने की तैयारी

  धानापुर से गोरखपुर तक हर दिन चलेगी बस

किराया व टाइम टेबल तय कर रहे रोडवेज के अफसर

अगले सप्ताह शुरु हो सकती है सेवा


चंदौली जिले में अघोराचार्य बाबा कीनाराम की जन्मस्थली चंदौली और बाबा गोरखनाथ की कर्मस्थली गोरखपुर बस सेवा से सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे। परिवहन निगम पहली बार चंदौली से गोरखपुर तक की बस सेवा शुरू करने की तैयारी हो रही है। यह बस कीनाराम की जन्मस्थली धानापुर से बलुआ के रास्ते वाराणसी होते हुए गोरखपुर तक जाएगी। रोडवेज की 52 सीटों वाली बस धानापुर से गोरखपुर तक चला करेगी। बस का ठहराव उधर गोरखपुर में और इधर  धानापुर में होगा। इसकी पूरी योजना और रोड मैप तैयार हो चुका है और अगले एक सप्ताह के अंदर यह सेवा शुरू होने जाने की उम्मीद है।

चंदौली जिले को प्रदेश के आकांक्षात्मक जिले का दर्जा प्राप्त है। चंदौली जिले में अन्य सुविधाओं के साथ-साथ परिवहन सुविधाओं में भी काफी पिछड़ा हुआ है। जिले में न तो कोई स्थायी बस स्टैंड है और न ही डिपो है। इसी वजह से चंदौली डिपो का संचालन वाराणसी के गोलगड्डा से होता है। चंदौली के लोगों को महानगरों में जाने के लिए पहले वाराणसी जाना पड़ता है फिर वहां से बसें मिलती हैं। जिले से अभी तक केवल लखनऊ के लिए राजधानी बसें ही चल रही हैं। इसी बीच परिवहन निगम ने एक और बड़ी खुशखबरी दी है।

roadways bus

बताया जा रहा है कि राज्य परिवहन निगम एक बड़ी 52 सीटर बस को चंदौली के धानापुर से गोरखपुर के लिए चलाया जाने वाला है। इसका पूरा रोडमैप तैयार हो गया है। एक सप्ताह के अंदर इस बस सेवा का संचालन शुरू हो जाएगा। चंदौली से गोरखपुर की दूरी करीब 223 किलोमीटर है। परिवहन निगम की बस सेवा शुरू होने से लोगों को वाराणसी नहीं जाना पड़ेगा। धानापुर से सीधे वे गोरखपुर पहुंच जाएंगे।

बताया जा रहा है कि परिवहन निगम की बस वाराणसी के पंचकोशी से होकर बलुआ पुल होते हुए धानापुर पहुंचेगी। फिर धानापुर से उसी रास्ते वाराणसी होते हुए गोरखपुर जाएगी। वहीं सुखद यह है कि यह बस रात को धानापुर में ही रूकेगी। इसका किराया और समय सारणी भी जल्द ही घोषित करते हुए लोगों को जानकारी दे दी जाएगी।

सीएम योगी ने दो साल पहले ही किया था इशारा  
 प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 दिसंबर 2023 को धानापुर विकासखंड स्थित बाबा कीनाराम आश्रम रामगढ़ में होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया था। इसी दौरान जन संबोधन में उन्होने बाबा कीनाराम और गोरखनाथ धाम से बेहद गहरे जुड़ाव और प्रेम का जिक्र करते हुए दोनों को जोड़ने की इच्छा जतायी थी। इस दौरान गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ उस विशाल वटवृक्ष के नीचे बैठना नहीं भूले जिसके नीचे 400 साल पहले बाबा कीनाराम तपस्या करते थे। सीएम अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम के साथ पांच मिनट के लिए वहीं बैठे। दोनों विपरीत विचारधारा वाले पंथों के पीठाधीश्वरों के एक साथ बैठकर चर्चा करने के कई निहितार्थ निकाले गए थे।
सीएम ने यह भी कहा था कि दोनों आश्रम काफी करीब हैं। जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि बलुआ से गोरखपुर तक कोई न कोई सुविधा सीधे तौर पर जुड़ेगी। परिवहन निगम की घोषणा के बाद यह स्पष्ट हो गया। अब भक्तगण बाबा कीनाराम का दर्शन करने के साथ ही गोरखनाथ धाम भी सीधे पहुंच सकेंगे।

परिवहन निगम के एआरएम उमाशंकर त्रिपाठी का कहना है कि चंदौली के धानापुर से गोरखपुर के लिए एक सप्ताह के अंदर परिवहन निगम की बस सेवा शुरू हो जाएगी। इसका पूरा रोड मैप तैयार किया जा चुका है। काफी समय से इस रूट पर बस चलाने की मांग थी। जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। समय और किराये की भी घोषण जल्द ही की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*