राबर्ट्सगंज के सांसद छोटेलाल PWD के अफसरों की हरकत से नाराज, DM से की ये शिकायत

सपा सांसद ने डीएम से पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की शिकायत
लगाया करप्शन और अनदेखी का आरोप
बोले- ऑफलाइन निविदा निकालकर भ्रष्टाचार को दे रहे बढ़ावा
चंदौली जिले की चकिया विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राबर्ट्सगंज सांसद ने छोटेलाल खरवार ने डीएम निखिल टीकाराम फुंडे को पत्र लिख कर लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड अधिशासी अभियंता की शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक्सईएन ने ऑफलाइन निविदा निकालकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। साथ ही साथ उनकी भी अनदेखी कर रहे हैं।

पत्र के माध्यम से बताया कि जिले के लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड के एक्सईएन जिले के कुछ चुनिंदा लोगों के साथ मिलकर निर्माण कार्यों के निविदा को ऑफलाइन करके मनमाने तरीके से निविदा बांटने और धन उगाही करने के फिराक में लगे हैं। उन्होंने लिखा कि यदि इस प्रकार का कार्य जनपद के किसी भी विभाग में होता है तो उसे तत्काल रोका जाना आवश्यक है। इस प्रकार के होने वाले धांधली और भ्रष्टाचार को तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के साथ ही अवगत कराए।
सांसद छोटेलाल खरवार ने बृहस्पतिवार को डीएम को लिखे गए पत्र में यह भी बताया कि जनपद के हर विभाग के अधिकारियों को सूचित करें कि स्थानीय सांसद के साथ-साथ लोकसभा का नाम जिले के सभी विभागों के शिलान्यास, उद्घाटन के शिलापट्ट पर होना आवश्यक है। आपको बता दें कि सांसद छोटेलाल खरवार ने इसके पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर अपने इलाके के लिए कई मांग रखी थी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*