जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ सभागार में लगा रोजगार मेला, 53 युवाओं को मिल गयी नौकरी

चंदौली जिले के जिलाधिकारी की पहल पर विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला के क्रम में आज 11 जनवरी, 2024 को विकास खण्ड परिसर नौगढ़ के सभागार में रोजगार मेला आयोजित किया गया।
 

184 अभ्यर्थियों ने की शिरकत

 8 कम्पनियों द्वारा किया गया 53 का सेलेक्शन

 इन कंपनियों ने दिया नौगढ़ के युवाओं को रोजगार

 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी की पहल पर विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला के क्रम में आज 11 जनवरी, 2024 को विकास खण्ड परिसर नौगढ़ के सभागार में रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस दौरान पंजीकृत 184  से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जबकि 8 कम्पनियों द्वारा कुल 53 अभ्यर्थियों को जॉब आफर प्रदान किया गया।

इस रोजगार मेला में उत्तर प्रदेश  कौशल विकास मिशन, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, आईटीआई एवं सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत 184  से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस रोजगार मेला में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक चकिया के प्रतिनिधि भगवान दास गुप्ता एवं श्रीमती मालती गुप्ता मंडल महामंत्री महिला प्रकोष्ठ भाजपा उपस्थित रहे।

Rojgar mela 2024 in Naugarh
इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा  कहा गया कि जनपद के दूरस्थ क्षेत्र में स्थित विकासखंड नौगढ़ में आयोजित यह रोजगार मेला शासन एवं प्रशासन की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सके।  उन्होंने रोजगार मेला में चयनित अभ्यर्थियों को अवसर का लाभ उठाकर संघर्ष करते हुए अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।  युवा  रोजगार प्राप्त कर अपने कैरियर की शुरूआत करें व अपने परिवार के साथ-साथ देश के आर्थिक विकास में सहयोगी बने। 


       
इस रोजागर मेला में मुख्य रूप से क्वेसकार्प, टाटा मोटर्स,  डिक्सन,  विस्ट्रॉन,  उत्कर्ष बैंक,  बंधन बैंक सहित कुल 8 कम्पनियों द्वारा कुल 53 अभ्यर्थियों को जॉब आफर प्रदान किया गया। साथ ही भविष्य में और भी कैंप लगाकर नए-नए लोगों को सेलेक्ट करने का आश्वासन दिया गया।

Rojgar mela 2024 in Naugarh


इस मौके पर गिरीजेश कुमार गुप्ता जिला सेवायोजन अधिकारी, आनंद कुमार श्रीवास्तव, कार्यदेशक राजकीय आई0टी0आई0, नजरे आलम श्रम प्रवर्तन अधिकारी नौगढ़, अमित कुमार श्रीवास्तव (डी0एस0एम0), रोजगार मेला प्रभारी अंकित कुमार यादव, जयानन्द यादव, सुरेश गुप्ता जिला कार्यालय प्रभारी भाजपा, ग्राम प्रधान नौगढ़ श्रीमती नीलम ओहरी, सुश्री वंदना गुप्ता, सचिव राष्ट्रीय कबीर ट्रस्ट मेमोरियल, सत्यजीत यादव व अन्य प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*