जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राजकीय ITI में लगेगा रोजगार मेला, नौकरी पाने के लिए ऐसे करें आवेदन

रोजगार मेला में पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जा सकता है। इस रोजगार मेले में कैरियर ब्रिज स्किल सल्यूशन नियोजक के अन्तर्गत 5 कम्पनियां प्रतिभाग करेगी।
 

24 जून को लग रहा है रोजगार मेला

रोजगार मेले में भाग लेने के लिए जानिए क्या है पात्रता व योग्यता

रोजगार मेला में नई नौकरी का है मौका

प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय लखनऊ, के निर्देश के क्रम में सेवायोजन कार्यालय चन्दौली एवं राजकीय आई०टी०आई० रेवसा चन्दौली के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 24 जून, 2024 दिन सोमवार को राजकीय आई०टी०आई० परिसर रेवसा, चन्दौली में रोजगार मेला आयोजित किया जाना प्रस्तावित हैं। रोजगार मेला में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in के जॉब सीकर कालम में अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।

आपको बता दें कि रोजगार मेला में पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जा सकता है। इस रोजगार मेले में कैरियर ब्रिज स्किल सल्यूशन नियोजक के अन्तर्गत 5 कम्पनियां प्रतिभाग करेगी। साथ ही अनुरोध है कि मेले में भाग लेने वाले समस्त अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक अंकपत्र, प्रमाणपत्र, बायोडाटा व 04 पासपोर्ट साइज फोटो सहित प्रातः 10 बजे आयोजन स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।

Rojgar Mela 2024

उक्त जानकारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरिजेश गुप्ता द्वारा दी गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*