मुगलसराय के रोजगार मेले में आ रहे हैं सांसद जी, नौकरी पाने वालों को बांटेंगे नियुक्ति

मुगलसराय होगा बड़ा आयोजन
मानस नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय के ऑडिटोरियम में तैयारी
रोजगार मेले के दौरान रेलवे व अन्य नौकरियों का मिलेगा तोहफा
चंदौली जिले में रोजगार मेले के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अक्तूबर को देश भर में 51 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी की नियुक्ति पत्र सौंपेंगे और सरकार के द्वारा बेरोजगारों को दिए जा रहे तोहफे को देशवासियों के सामने रखेंगे। इसी पहल के दौरान जिले के मुगलसराय इलाके के मानस नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय के ऑडिटोरियम में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले के सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय शिरकत करेंगे और युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर सरकार की मंशा साझा करेंगे।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अक्तूबर की दोपहर एक बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51 हजार रुपये से अधिक अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। इसके लिए पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर के वैशाली प्रेक्षागृह, पटना, धनबाद और पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में रोजगार मेला का आयोजन किया जाने वाला है, जिसमें रेलवे के साथ-साथ अन्य मंत्रालयों के लिए नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाने का प्लान बनाया गया है।
बता दें कि देश भर से चयनित अभ्यर्थियों को भारत सरकार के तहत ट्रेन मैनेजर, जूनियर एकाउटंस असिस्टेंट, अवर लिपिक, ट्रेन्स क्लर्क, टेक्नीसियन, स्टेशन मास्टर, वरिष्ठ वाणिज्यिक लिपिक सह टिकट लिपिक, प्वायंट्समैन, एमटीएस और अन्य पदों के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए जाने की तैयारी है, जिसके लिए चंदौली के सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय को आमंत्रित किया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*