रोजगार मेले में खुलेगा सैकड़ों बेरोजगारों की किस्मत का ताला, मिलेगी नयी-नयी नौकरी व मनचाहा काम
वृहद रोजगार मेले का आयोजन
सेवा योजन विभाग की ओर से 21 अगस्त को कराया जाएगा आयोजन
प्रदेश संग देश के दूसरे राज्यों में नौकरी करने का मिलेगा अवसर
चंदौली जिले में सेवा योजन विभाग की ओर से 21 अगस्त को भुड़कुड़ा (बबुरी) स्थित बाबा काशी विश्वनाथ महाविद्यालय परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें कंपनियों युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराएंगी। इसके लिए प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा। इसके बाद चयनित लाभार्थियों को उप्र के अलावा बिहार, हरियाणा, तमिलनाडु, गुजरात व महाराष्ट्र में काम करने का मौका मिलेगा।
आपको बता दें कि जिला रोजगार सहायता कार्यालय के अनुसार, मेले का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाना है। शासन की मंशा है कि प्रत्येक युवा को हुनरमंद बनाया जाए। मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, डिप्लोमा, आइटीआइ व कौशल विकास मिशन के सभी ट्रेड में उत्तीर्ण युवाओं को स्थानीय स्तर पर उनकी क्षमता के अनुसार रोजगार देने की व्यवस्था है। शैक्षिक मूल अंक पत्र, प्रमाण पत्र, बायोडाटा व चार पासपोर्ट साइज फोटो के साथ अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे तक आयोजन स्थल पर उपस्थित होना है।
बताते चलें कि मेले में आएंगी यह कंपनियां जी.4एस. सेक्योर सल्यूसन, वाकरू इंटरनेशनल, क्वेसकापं इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गीगा कार्यसोल, करियर ब्रिज स्किल सल्यूसन, एनएसडीसी, एसआइएस, भारतीय जीवन बीमा निगम, पुखराज हेल्थकेयर, नवभारत फर्टिलाइजर, पीपल ट्री आनलाइन, बुसा लिमिटेड व अमास स्किल सल्यूसन आदि कंपनियों के प्रतिनिधि इस मेले में भाग लेंगे।
पंजीकृत युवाओं को रोजगार दिलाने पर रहेगा जोर
रोजगार मेले में ऐसे युवाओं को लाभान्वित करने पर जोर होगा, जो रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकृत होंगे। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को इस पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य है। विभाग के अनुसार, जिन युवाओं का पंजीकरण नहीं हुआ होगा, उन्हें महाविद्यालय परिसर में ही पंजीकरण कराने की सुविधा मिलेगी। यहीं नहीं कंपनी में चयन के बाद भी पंजीयन हो सकता है।
इस संबंध में जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरीजेश गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर महाविद्यालय परिसर में य यह मेला आयोजित होगा। ।। इसके लिए रूपरेखा तैयार कर लिया गया है। विभिन्न विभागों के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जा रहा, ताकि अधिकाधिक संख्या में युवा लाभान्वित हो सकें। इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीयन अवश्य करा लें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*