भारी बारिश के बाद चंदौली में बाढ़ का खतरा: बांधों से पानी छोड़ने पर रूट डायवर्जन लागू
अगर चकिया जाना है तो रखें इस बात का ध्यान
मुगलसराय से चकिया जाने वाली सड़क पर रूट डायवर्जन
बाढ़ के पानी के चलते लिया गया फैसला
चंदौली जिले की चकिया तहसील में शुक्रवार रात हुई भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिले के सभी बांध लबालब भर गए हैं, जिसके कारण सुरक्षा के मद्देनजर बांधों से लगातार कर्मनाशा और चंद्रप्रभा नदियों में पानी छोड़ा जा रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, बबुरी क्षेत्र में यातायात को नियंत्रित करने के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।
बांधों से छोड़ा गया पानी
जनपद में हुई मूसलाधार बारिश का असर सीधे तौर पर नदियों के जलस्तर पर दिख रहा है। अधिकारियों के मुताबिक यहां पर चितौरी चंद्रप्रभा डैम से 10,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जबकि चकिया मुजफ्फरपुर डैम से 11,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। वहीं चंद्रप्रभा डैम और नौगढ़ से 10,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
इसके अलावा, मुसाखांड बांध भी भैसोड़ा और नगवां बांधों से आए पानी के कारण पूरी तरह भर गया है। बांध को सुरक्षित रखने के लिए उसके 10 में से 8 फाटक खोलकर लतीफशाह डैम में पानी छोड़ा जा रहा है। शनिवार शाम तक मुसाखांड बांध से लतीफशाह डैम में 34,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिसके कारण लतीफशाह डैम भी ओवरफ्लो हो गया और 43,000 क्यूसेक पानी कर्मनाशा नदी में गिर रहा था। डैम के ऊपर 8.25 फीट तक बहता पानी शहाबगंज के पुराने पुल को छूने के कगार पर पहुंच गया है।
यातायात के लिए रूट डायवर्जन प्लान
कर्मनाशा नदी में पानी छोड़े जाने से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, जिसके कारण पुलिस ने बबुरी क्षेत्र में रूट डायवर्जन लागू किया है।
* गोधना चौराहा से कोई भी भारी वाहन, मालवाहक वाहन या चार पहिया वाहन बबुरी होते हुए चकिया की तरफ नहीं जा सकेगा।
* चकिया की तरफ से आने वाले सभी वाहन गौडिहार चौराहा से जिवनाथपुर, पटनवां, टेंगरा मोड़ होते हुए वाराणसी और मुगलसराय की तरफ जाएंगे।
यह डायवर्जन प्लान लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए लागू किया गया है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे इन मार्गों से यात्रा करते समय सावधानी बरतें और दिए गए निर्देशों का पालन करें।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






