जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अघोराचार्य बाबा कीनाराम जन्मोत्सव के दौरान रुट डाइवर्जन, इन रास्तों पर नहीं चलेंगी बड़ी गाड़ियां

बड़े वाहनों,मालवाहक वाहनों और ट्रैक्टर का प्रवेश मेला क्षेत्र में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इन वाहनों से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में आने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।
 

बाबा कीनाराम अघोरपीठ मठ का पूजा कार्यक्रम

एक दिन पहले से रूट पर प्रतिबंध

इन रास्तों से आने जाने वाले दें ध्यान

चंदौली जिले में दिनांक 12 सिंतबर से 16 सितंबर तक बाबा कीनाराम अघोरपीठ मठ, रामशाला, रामगढ़ चंदौली में आयोजित होने वाली अघोराचार्य बाबा कीनाराम जन्मोत्सव में श्रद्धालुओं के सुगम और सुरक्षित आवागमन हेतु यातायात पुलिस जनपद-चंदौली द्वारा बैरियर बनाने के साथ-साथ पार्किंग के स्थान सुनिश्चित किए गए हैं। इसके लिए निम्न प्लान लागू किये जाते हैं....

Baba Kinaram Janmotsava

मेला क्षेत्र में प्रवेश के मार्ग-
▪️1.बैरियर गुरेरा/ पलिया मार्ग-
▪️2.बैरियर रमौली-
▪️3.बैरियर सराय रसूलपुर-
▪️4.बैरियर मोहरगंज मार्ग-
▪️5.बैरियर लक्ष्मणगढ़ मार्ग- ( आपातकालीन वाहनों के लिए सुरक्षित, अन्य वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबन्ध)

Baba Kinaram Janmotsava

 दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था-
1.प्राथमिक विद्यालय रामगढ़
2. वन विभाग मैदान

पार्किंग समस्त चार पहिया/ सवारी वाहन
1.बैरियर नवोदय विद्यालय बैराठ
2.गुरेरा/ पलिया तिराहा स्टैंड

Baba Kinaram Janmotsava

               शासन द्वारा दिए गये निर्देश के अनुसार समस्त श्रद्धालुओं से अपील की जाती है की मेला क्षेत्र में पहुचने हेतु सवारी वाहनों का प्रयोग करें। किसी भी प्रकार के मालवाहक वाहनों/ ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग मेला क्षेत्र में आने हेतु न करें। बरसात का मौसम होने और संकरे मार्ग होने के कारण ट्रैक्टर ट्रालियों से दुर्घटना होने की प्रबल सम्भावना होती है।

Baba Kinaram Janmotsava

            बड़े वाहनों,मालवाहक वाहनों और ट्रैक्टर का प्रवेश मेला क्षेत्र में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इन वाहनों से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में आने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।
       Baba Kinaram Janmotsava
 अतःआप सभी श्रद्धालुओं से अपेक्षा की जाती है की मेला क्षेत्र में आने हेतु सवारी वाहनों/ दो पहिया वाहनों व चार पहिया वाहनों का प्रयोग करें और अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही पार्क करें।
इस दौरान मेला क्षेत्र में बड़े वाहनों,  माल वाहकों व  ट्रैक्टरों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*