अफीम तस्कर को स्टेशन पर आरपीएफ ने पकड़ा, 15 लाख की अफीम हुयी बरामद
चंदौली जिले में भारी मात्रा में अफीम बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त झारखंड से अफीम लाकर अलग-अलग शहरों में करता है तस्करी
बताते चलें कि रेलवे उच्चाधिकारियों के निर्देश पर डीडीयू जीआरपी के जवानों द्वारा पवित्र सावन माह के मद्देनजर अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान जीआरपी के जवानों ने स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 7/8 के पश्चिमी छोर स्टेशन नाम पटिका बोर्ड के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। संदेह होने पर जवानों ने व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी में व्यक्ति के पास मौजूद पिट्ठू बैग से 1 किलो अफीम बरामद हुआ। जवानों ने तत्काल व्यक्ति को गिरफ्तार किया और थाने लाकर पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसका नाम दामोदर प्रसाद है, जो कि झारखंड का रहने वाला है। वह झारखण्ड के चतरा व आसपास के क्षेत्रों से अनजान व्यक्तियो से अफीम खरीद कर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा आदि शहरो मे जरुरतमंद लोगो को ऊंचे दामों में बेच कर अवैध धन अर्जित करता है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*