जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेलवे सुरक्षा बल ने शराब की बड़ी खेप, आंखों में धूल झोंककर तस्कर हुए मौके से फरार

रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने सैयदराजा एवं चंदौली मझवार स्टेशन के मध्य LC गेट नं.75 के पास DFCC लाइन पर चलने वाली मालगाड़ियों को रोककर शराब तस्करों द्वारा शराब की तस्करी किये जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 2 लाख 54 हजार की अवैध शराब पकड़ी है।
 

मझवार व सैयदराजा आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई

टीम ने 2 लाख 54 हजार की अवैध शराब पकड़ा

गेट नं. 75 के पास पकड़ी गयी अवैध शराब
 

चंदौली जिले के रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने सैयदराजा एवं चंदौली मझवार स्टेशन के मध्य LC गेट नं.75 के पास DFCC लाइन पर चलने वाली मालगाड़ियों को रोककर शराब तस्करों द्वारा शराब की तस्करी किये जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 2 लाख 54 हजार की अवैध शराब पकड़ी है। हालांकि पुलिस टीम को देखकर मौके से शराब तस्कर भागने में सफल रहे हैं।

 

बताया जा रहा है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर दिनांक 5 फरवरी को उपनिरीक्षक राजेश कुमार चन्द के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मानसनगर के आरक्षी सबिंद्र कुमार सिंह, एएसआई दिलीप कुमार, प्रधान आरक्षी पवन कुमार, आरक्षी अवधेश प्रसाद एवं CPDS Team DDU के आरक्षी अच्छेलाल यादव, प्रधान आरक्षी  संतोष कुमार  की एक टीम गठित कर रेसुब कैंपिंग स्टाफ चंदौली मझवार एवं सैयदराजा को साथ लेकर इंगित स्थान पर नाकाबंदी किया जा रहा था। इसी दौरान गाड़ी सं. DN 20 P.N 60253 DFCC DN Line KM 102/17 पर आकर ACP का हार्न देते हुए खड़ी हुई और कई व्यक्तियों की हरकत दिखाई दी। 


शक होने पर उपरोक्त टीम द्वारा तत्काल गाड़ी को अटेंड किया तो वे सभी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहे। वहीं रेलवे ट्रैक के किनारे कुल 23 बोरी में रखे तस्करी के शराब को बरामद कर लिया गया।

RPF Recover Wine


उसको चेक करने पर  ब्लू लाइम फ्रूटी 60 पेटी प्रत्येक में 45 पीस के साथ कुल 2700 पीस,  किंगफिशर बीयर 25 पेटी प्रत्येक में 12 पीस कुल 300 पीस, 42 अदद Royal stag whishky और 36 अदद imperial blue whishky  बरामद हुयी। कुल बरामद शराब का वजन 719.25 लीटर एवं उक्त शराब का कुल मूल्य 2,53,860 रुपया बताया जा रहा है।


मौके पर मौजूद गवाहों के समक्ष जब्ती सूची तैयार करते हुए सारे माल को जब्त किया गया। साथ ही साथ मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

 

इस सम्बन्ध में उप निरीक्षक राजेश कुमार चन्द ने बताया कि बरामद शराब का वजन 719.25 लीटर एवं शराब का कुल मूल्य 2 लाख 54 हजार रुपये से अधिक है। इसके साथ ही शराब को संबंधित विभाग को सूचित कर दिया। उन्होंने कहा कि जल्दी ही सभी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*