RTE के चौथे चरण में प्रवेश के लिए आज निकलेगी लॉटरी, अब तक हो गया है 15006 बच्चों का दाखिला

गरीब बच्चों को निजी और अच्छे विद्यालय में होगा प्रवेश
एडमिशन के लिए आरटीई प्रक्रिया के तहत चौथे चरण की लॉटरी
आज निकलेगी अंतिम चरण की लॉटरी
इसके बाद होगा निजी स्कूलों में बच्चों का दाखिला
चंदौली जनपद में गरीब बच्चों को निजी और अच्छे विद्यालय में प्रवेश के लिए आरटीई प्रक्रिया के तहत चौथे चरण की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आज सोमवार के दिन अंतिम चरण की लॉटरी निकाल कर बच्चों के स्कूलों का आवंटन किया जाएगा और उनका दाखिला सुनिश्चित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिले में तीसरे चरण में कुल 15006 बच्चों का दाखिला कराया जा चुका है।

निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के प्रवेश के लिए चौथे चरण की आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज सोमवार को चौथे और अंतिम चरण की लॉटरी निकालकर बच्चों को स्कूल आवंटित किए जाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है। इससे पहले तीन चरण में कुल 1506 बच्चों का दाखिला निजी स्कूलों में कराया जा चुका है।

आपको बता दें कि जिले के गरीब परिवारों के बच्चों का निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश कराने के लिए आवेदन की प्रक्रिया इस बार चार चरण में पूरी की गई है। पहला चरण एक दिसंबर से चला था। चौथा और अंतिम चरण एक मार्च से 19 मार्च तक चला। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन पत्रों की जांच और सत्यापन का काम कर लिया गया है। अब सोमवार को लॉटरी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
चंदौली जिले में आरटीई के तहत पहले चरण में 496, दूसरे चरण में 522 और तीसरे चरण में 488 विद्यार्थियों का चयन किया जा चुका है। इसके लिए बीएसए सचिन कुमार ने बताया कि आवेदन पत्रों के सत्यापन हो चुके हैं। सोमवार को लॉटरी के माध्यम से बच्चों को स्कूल आवंटित किए जाएंगे और आखिरी चरण के सभी बच्चों के प्रवेश की प्रक्रिया सुनिश्चित करायी जाएगी, ताकि गरीब घरों के बच्चे भी अच्छे स्कूलों में पढ़ सकें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*