जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सकलडीहा में भाजपा की जीत के लिए रुद्राभिषेक, बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर में सूर्यमुनी तिवारी का संकल्प

आज उसी क्रम में भगवान शिव के दरबार में भाजपजनों द्वारा चंदौली लोकसभा में ऐतिहासिक जीत के लिए रूद्राभिषेक किए  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई नई रूपरेखा लिख रहा है  ।
 

भाजपाइयों ने किया रुद्राभिषेक

400 सीटों पर जीत की भगवान शिव से कामना

सांसद को फिर से टिकट मिलने की भी खुशी

चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र के बठ्ठी स्थित कालेश्वर नाथ मंदिर में भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी के साथ भाजपा जनों ने रुद्राभिषेक करके भारतीय जनता पार्टी को पुरे देश में 400 सीटों के पार एवं चंदौली में ऐतिहासिक जीत के लिए पूजा अर्चना किया ।

इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने बताया कि मोदी जी के  सपने का भारत बनाने के लिए इस बार पूरा देश ने भाजपा को 400 सीटों पार का संकल्प लेकर विकसित भारत का प्रण लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता काम कर रहे है। आज उसी क्रम में भगवान शिव के दरबार में भाजपजनों द्वारा चंदौली लोकसभा में ऐतिहासिक जीत के लिए रूद्राभिषेक किए  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई नई रूपरेखा लिख रहा है  ।

Baba Kaleshwar Nath Temple
सनातन संस्कृति परंपरा के अनुसार लोककल्याण देश कल्याण के लिए रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया है ।

इस मौके पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, अजित पाठक, कुमुद बिहारी सिंह, अनिल सिंह, विजय गुप्ता,अनिल राजभर, अश्वनी मिश्रा, मोनू पाण्डेय,  अवनीश सिंह, दीपक पाठक, सौरभ गुप्ता, मोनू पाण्डेय, रमाशंकर खरवार, भगवान दास राम, सूरज पाण्डेय सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*