जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी, ADG ने रैली को दिखाई हरी झंडी

जनपद के सभी थानों पर एक साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं और नागरिकों में राष्ट्रीय एकता की भावना को सशक्त बनाना है।
 

एकता और अखंडता का संदेश देने के उद्देश्य से ‘रन फॉर यूनिटी’

चकिया तिराहा,  महिला थाना, सकलडीहा चौराहा होते हुए अलीनगर थाने तक गयी रैली

दिया गया  एक भारत, श्रेष्ठ भारत और एकता का संदेश 

चंदौली जिले में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार की सुबह जिले में एकता और अखंडता का संदेश देने के उद्देश्य से ‘रन फॉर यूनिटी’ (Run For Unity) का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडीजी वाराणसी जोन पियूष मोडिया ने सुबह 9 बजे चकिया तिराहे से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Run for Unity organised

यह दौड़ पुलिस चकिया तिराहा,  महिला थाना, सकलडीहा चौराहा होते हुए अलीनगर थाने तक निकाली गई। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों, विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, सामाजिक संगठनों के सदस्यों और बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूरे मार्ग में एक भारत, श्रेष्ठ भारत और “एकता का संदेश” के नारों से माहौल देशभक्ति से सराबोर रहा।

Run for Unity organised

इस दौरान पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने बताया कि जनपद के सभी थानों पर एक साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं और नागरिकों में राष्ट्रीय एकता की भावना को सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया था और आज का यह आयोजन उनके आदर्शों को नमन करने का एक प्रतीक है।

Run for Unity organised

इस मौके पर वाराणसी डीआईजी वैभव कृष्ण, एसपी आदित्य लांघे, एएसपी अनंत चंद्रशेखर, सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी, सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा, मुगलसराय प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह, अलीनगर प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडे सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी, समाजसेवी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने और देश की एकता बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*