सदर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चेन स्नेचिंग करने वाली महिलाओं का हुआ पर्दाफाश
चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के जामडीह मेले में आए दर्शनार्थियों के साथ चेन, मंगलसूत्र की चोरी करने वाली गिरोह का सदर कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।
जामडीह के मेले में चोरी करने आया था गैंग
चेन स्नेचिंग करने वाली महिला गिरोह का पर्दाफाश
मौके से 3 गिरफ्तार एक फरार
चंदौली जिले के सदर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई हैं । सदर कोतवाली क्षेत्र के जामडीह मेले में आए दर्शनार्थियों के साथ चेन, मंगलसूत्र की चोरी करने वाली गिरोह का सदर कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।
आपको बता दें की चेन स्नेचिंग मामले में मुखबिर की खास सूचना पर जामडीह मेले में 4 महिला चोरों को गिरफ्तार किया गया हैं । जिनके पास दो अदद पीली धातु की चेन, एक अदद पीली धातु की अंगूठी व एक अदद पीली धातु का कनफूल बरामद हुआ है। पुलिस के पूछताछ के दौरान एक महिला भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रही ।
जानकारी के अनुसार पकड़ी गई महिलाओं में माया हरिजन निवासी कमालुद्दीनपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ, सुनीता हरिजन निवासी ग्राम ताजपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ, कुमकुम हरिजन निवासी सुलतानीपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ बताई जा रही है, तथा फरार महिला लक्ष्मी निवासी कमलूद्दीपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ की पुलिस तलाश कर रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*