जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पूर्व विधायक साधना सिंह राज्यसभा के लिए निर्वाचित, बधाई का सिलसिला जारी

उत्तर प्रदेश के 10 राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी की क्रॉस वोटिंग की वजह से भारतीय जनता पार्टी के आठ उम्मीदवार विजेता घोषित किए गए हैं। इन्हीं उम्मीदवारों में से साधना सिंह भी विजई घोषित की गई हैं।
 

मुगलसराय विधानसभा की पूर्व विधायक हैं साधना सिंह

लोग दे रहे हैं जीत पर बधाई

साधना सिंह को मिले 34 वोट

चंदौली जिले की मूल निवासी और मुगलसराय विधानसभा की पूर्व विधायक साधना सिंह राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो गई हैं। विधानसभा परिसर में राज्यसभा सांसदों के लिए की गई वोटिंग में साधना सिंह को 34 वोट मिले । इसके बाद उनको विजेता घोषित कर दिया गया है।

 उत्तर प्रदेश के 10 राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी की क्रॉस वोटिंग की वजह से भारतीय जनता पार्टी के आठ उम्मीदवार विजेता घोषित किए गए हैं। इन्हीं उम्मीदवारों में से साधना सिंह भी विजई घोषित की गई हैं।

sadhana singh

प्रदेश में कुल 11 उम्मीदवार हैं। बीजेपी की ओर से सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, अमरपाल मौर्या, तेजपाल सिंह, नवीन जैन, साधना सिंह, संगीता बलवंत और संजय सेठ थे। वहीं, समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजी लाल सुमन को उतारा था। इसमें आलोक रंजन की हार हुयी है।

sadhana singh

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*