जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

साधना सिंह से बोले अमित शाह, महेन्द्र नाथ पांडेय जी के न होने से नहीं रुकेगा चंदौली का विकास

गृहमंत्री अमितशाह ने कहा कि चंदौली तो प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र से सटा हुआ जिला है। चंदौली संसदीय इलाके का बड़ा भाग बनारस में भी आता है।
 

साधना सिंह को गृह मंत्री अमित शाह ने दिया आश्वासन

जिला कारागार व पुलिस लाइन की दिलायी याद

बोले- चंदौली के लिए हर प्रयास करेंगे

पांडेयजी के नहीं रहने का नहीं पड़ेगा फर्क

चंदौली जिले की मूल निवासी व उत्तर प्रदेश से भाजपा की राज्यसभा सांसद श्रीमती साधना सिंह ने संसद में चल रहे बजट सत्र के दौरान भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर चंदौली जिले की समस्याओं से अवगत कराते हुए तत्काल जिले की कई समस्या को दूर करने का आग्रह किया, ताकि चंदौली जिले को भी विकसित जिला के रूप में शामिल कराया जा सके। मुलाकात के बाद साधना सिंह ने चंदौली समाचार के साथ यह जानकारी साझा की।

बता दें कि सदन में सत्र के दौरान मौका मिलते ही राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने भारत के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उनसे चंदौली जनपद के विकास संबंधी योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि चंदौली जिले को विकास में अग्रणी जिला बनाने के लिए कई सुविधाओं की जरूरत है। जिला बनने के बाद अब तक ना ही पुलिस लाइन का निर्माण हो सका और ना ही जिला कारागार बना है। ऐसे में तमाम तरह की समस्याएं होती रहती हैं।

sadhana singh

इसके लिए लगातार भाजपा के तमाम नेताओं ने प्रयास तो किए थे, लेकिन अभी तक निर्माण नहीं हो पाया। इसके साथ ही साथ यदि आपकी कृपा हो जाए तो चंदौली जिले के अधूरे कार्य भी पूर्ण हो जाएंगे। जिस पर साधना सिंह को भरोसा विश्वास दिलाते हुए भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने आश्वासन दिया कि पुलिस लाइन व जिला कारागार का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू हो जाएगा।साथ ही वहां की विकास योजनाओं को भी आगे विस्तारित किया जाएगा।

गृहमंत्री अमितशाह ने कहा कि चंदौली तो प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र से सटा हुआ जिला है। चंदौली संसदीय इलाके का बड़ा भाग बनारस में भी आता है। इसलिए प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के बाद चंदौली संसदीय क्षेत्र का विकास होना अनिवार्य है। यहां के विकास कार्य में कोई कमी नहीं होगी।

अब देखना है कि अमित शाह की चंदौली जिले पर किस प्रकार की कृपा बरसती है और जनपद के विकास कार्य में कौन से कार्य नए होने का कार्य शुरू होता है। यदि ऐसे ही राज्यसभा सांसद  साधना सिंह का अपने जिले के विकास के लिए प्रयत्न करती रहेंगी, तो सकता है कि कई रुके प्रोजेक्ट जिले में तेजी से दिखने लगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*