साधना सिंह ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात, बोले- चंदौली मेरा गृह जनपद, जो बनेगा सब करूंगा

राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने की रक्षा मंत्री से भेंट
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा
चंदौली की इन बड़ी समस्याओं पर खींचेंगे ध्यान
चंदौली जिले की निवासी व भाजपा की राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की और जनपद चंदौली की समस्याओं को लेकर वार्ता भी की। साथ ही साथ गृह जनपद चंदौली के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी कुछ जरूरी कार्यों के लिए बात करने का आश्वासन दिया।

बता दें कि राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बुधवार के दिन मुलाकात की। वह जिले के कई आधे अधूरे कार्यों को पूरा करने के साथ साथ जिले की बड़ी समस्याओं को लेकर चर्चा कीं। इस दौरान डीएम आवास के साथ-साथ अधिकारियों के आवास व कार्यालय के निर्माण को लेकर चर्चा की और कहा कि आज भी चंदौली जिले के कुछ ऐसे कार्यालय हैं, जो की वाराणसी से संचालित होते हैं, जिसके कारण आम जनता को उस कार्यालय के अफसरों से मिलने व काम करवाने में बड़ी समस्याएं होती हैं।

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि यदि आपके द्वारा चंदौली जिले के लोगों के लिए कुछ अन्य लाभकारी योजना के बारे में यदि योगी जी महाराज से चर्चा कर दी जाए तो कहीं ना कहीं जिले के विकास की एक अलग तरीके से हो जाएगा। साधना सिंह के इस आग्रह पर रक्षा मंत्री ने कहा कि चंदौली मेरा अपना जिला है और इसके विकास के लिए मुझे जो कुछ भी करते बनेगा सब करेंगे। जिले को विकास के मार्ग पर अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने के लिए काम करना है। इसके लिए वह जल्द ही मुख्यमंत्री से बात करेंगे।
मुलाकात के बाद चंदौली समाचार से बात करते हुए साधना सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह भी भरोसा दिलाया कि जिले की बड़ी समस्याओं को लेकर वह खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा करेंगे, क्योंकि चंदौली उनका भी गृह जनपद है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*