जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

साधना सिंह ने राज्यसभा सांसद के रूप में ली शपथ, एक नयी पारी शुरू ​​​​​​​

चंदौली जिले की भाजपा नेता व नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद साधना सिंह को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद भवन में अपने कक्ष में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
 

चंदौली की बेटी हैं साधना सिंह

विधायक के बाद सांसद की पारी

राज्यसभा में भाजपा की सांसद हैं साधना सिंह

 

चंदौली जिले की भाजपा नेता व नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद साधना सिंह को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद भवन में अपने कक्ष में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर राज्यसभा के उप-सभापति हरिवंश नारायण सिंह भी उपस्थित थे।

एक साधारण भाजपा कार्यकर्ता से राज्यसभा सांसद बनीं साधना सिंह ने राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली। उन्हें बुधवार, 03 अप्रैल, 2024 को नई दिल्ली में संसद भवन में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा शपथ दिलाई गई। 

Sadhana Singh Taken Oath as

आपको बता दें कि साधना सिंह ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1992 में बीजेपी से की थी, इसके बाद उन्होंने पार्टी में कई पदों पर काम किया। वह दो बार भाजपा महिला मोर्चा चंदौली की अध्यक्ष बनीं। वह तीन बार बीजेपी यूपी कार्यसमिति की सदस्य भी रह चुकी हैं।

Sadhana Singh Taken Oath as
वह मुगलसराय (दीनदयाल उपाध्याय नगर) चंदौली से पहली बार टिकट पाकर विधायक बनीं थीं और कई साल बाद सीट को भाजपा की झोली में डाला था। वह वर्तमान में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*