जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के पहले चला साफ-सफाई अभियान का दौर, अफसरों ने की सहभागिता

यह अभियान बाबा साहब के प्रति सम्मान एवं स्वच्छ भारत अभियान की भावना को समर्पित रहा। इस दौरान विभिन्न ब्लॉकों के अलग-अलग गांवों में आयोजन किया गया।
 

जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों में चला अभियान

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की मूर्तिस्थल पर सफाई अभियान

अंबेडकर पार्क के आसपास चलाया गया स्वच्छता अभियान

चंदौली जिले में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देश पर जनपद के सभी विकास खंडों में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में जनपद में उनके मूर्तिस्थल पर एक वृहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान बाबा साहब के प्रति सम्मान एवं स्वच्छ भारत अभियान की भावना को समर्पित रहा। इस दौरान विभिन्न ब्लॉकों के अलग-अलग गांवों में आयोजन किया गया।

स्वच्छता इस अभियान में ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीओ), सहायक विकास अधिकारी पंचायत (एडीओ पंचायत) सहित सफाईकर्मियों की सक्रिय भागीदारी रही। सभी ने मिलकर बाबा साहब की मूर्ति के आसपास एवं सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई की तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

Safai Abhiyan

इस अवसर पर पीडी डीआरडीए बी बी सिंह ने कहा कि बाबा साहब न केवल भारत के संविधान निर्माता थे, बल्कि उन्होंने समाज में समानता, स्वच्छता और सम्मान का संदेश दिया। यह हमारा कर्तव्य है कि हम उनकी जयंती पर स्वच्छता जैसे कार्यों से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दें।

Safai Abhiyan

कार्यक्रम के अंतर्गत कूड़ा निस्तारण, सार्वजनिक स्थानों की धुलाई, मूर्तिस्थल की विशेष सफाई, तथा आसपास की झाड़ियों की कटाई की गई। साथ ही स्थानीय नागरिकों को भी स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया गया। जनपद प्रशासन एवं पंचायत विभाग की यह पहल बाबा साहब के आदर्शों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

बताया जा रहा है कि इस क्रम में ग्राम पंचायत, डहिया,  महाबलपुर (नियमताबाद), ग्राम पंचायत सेवड़ी  हुदहुदीपुर (चहनिया) आदि में विशेष रूप से अभियान चलाया गया। इसमें बीडीओ, एडीओ पंचायत सहित सफाई कर्मचारियों की सहभागिता रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*