पचोखर स्थित सहकारी समिति का सचिव ही कराता है खाद की कालाबाजारी, आरोप लगाकर किसानों ने किया हंगामा
चंदौली जिले के नियामताबाद ब्लॉक के पचोखर स्थित सहकारी समिति के सचिव पर खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सुबह छह बजे ताला खोलकर 80 बोरी खाद सचिव ने बेच दी। एसडीएम ने मामले की जांच के लिए एडीओ कॉपरेटिव, एडी ओएजी और लेखपाल की टीम गठित की है।
आपको बता दें कि रबी की फसलों की बोआई के लिए किसानों को खाद नहीं मिल रही है। जिन समितियों पर डीएपी है, वहां किसानों को जरूरत से कम खाद दी जा रही है। इसी बीच शनिवार को नियामताबाद ब्लॉक के साधन सहकारी समिति पचोखर पर ग्रामीणों ने सचिव पर 80 बोरी खाद की कालाबाजारी करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में शामिल चंदाइत के किसान सुनील मौर्या ने बताया कि समिति के खुलने का समय सुबह 9 बजे है लेकिन शनिवार को जब मैं इधर से दूध बेचकर जा रहा था तो एक नेता वहां बैठे थे और तीन-चार लोग गाड़ी में खाद भरकर ले गए। बताया कि सचिव महेंद्र यादव को फोन किया गया तो उन्होंने बताया कि मैं खेत में हूं। सवाल यह है कि जब सचिव खेत में है तो समिति से खाद किसने दी।
वहीं, समिति की देखरेख करने वाले कर्मचारी ने बताया कि सचिव साहब ने हमको सुबह 6 बजे फोन कर 80 बोरी खाद देने को कहा था। इस पर मैने खाद दे दिया। वहीं, सचिव महेंद्र यादव ने बताया कि 80 बोरी खाद पांच आधार कार्ड पर किसानों को दी गई है। प्रदर्शन में चंदाइत सुनील मौर्या, प्रदीप कुमार, दिनेश सिंह, संजय मौर्या, सुनील यादव, गोपाल बिंद आदि शामिल थे।
इस सम्बन्ध में एसडीएम आलोक कुमार का कहाना है कि शिकायत मिलने पर एडीओ कॉपरेटिव, एडीओएजी और लेखपाल की टीम बनाकर जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*