यामाहा मोटरसाइकिल से भाग रहे थे पशु तस्कर, सैयदराजा पुलिस ने रोका तो आपस में शुरू हो गई फायरिंग

सैयदराजा पुलिस की पशु तस्करों के साथ मुठभेड़
एक पशु तस्कर के पैर में लगी गोली
दूसरा मौके से फरार
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में पुलिस की पशु तस्करों के साथ मुठभेड़ हुई है, जिसमें अपाचे बाइक पर सवार एक पशु तस्कर के पांव में गोली लगी है तथा दूसरा मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि यह साकेत पशु तस्कर के ऊपर चंदौली पुलिस की ओर से ₹25000 का इनाम घोषित किया गया था।
मुठभेड़ के बाद घायल पशु तस्कर को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इसके अलावा इस घटना की जांच पड़ताल भी शुरू हो गई है तथा मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं।

बताया जा रहा है कि कुलदीप यादव कनाम के पशु तस्कर पर 25000 का इनामियां है। वह गैंगस्टर के अभियुक्त भी है। इसको सैयदराजा थाना क्षेत्र के भतीजा मोड़ के पास पुलिस पर चेकिंग के दौरान फायर कर भाग रहा था, तभी सैयदराजा पुलिस ने वायरलेस के माध्यम से चंदौली पुलिस को सूचना दी और दोनों तरफ से नाकेबंदी कर भगवानपुर नहर के पास मोड पर भागते समय उसे दबोच लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि यामाहा स्पोर्ट बाइक R15 स्लिप करके गिर गया, जिसमें चालक मौके से फरार हो गया और पीछे बैठे कुलदीप ने पुलिस को देखकर चंदौली पुलिस पर फायर किया जिसमें जवाबी कार्यवाही के दौरान कुलदीप के पैर में गोली लगी और जख्मी होने के कारण पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*