जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, जानवरों से भरे कंटेनर व अवैध शराब के साथ 3 गिरफ्तार

सैयदराजा पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान 25 गोवंश को बरामद किया गया । साथ ही 300 लीटर अवैध शराब भी बरामद की गई है इसके साथ ही......... 
 

सैयदराजा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

जानवरों से भरे कंटेनर व भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद 

3 अभियुक्त भी गिरफ्तार
 

चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान 25 गोवंश को बरामद किया गया । साथ ही 300 लीटर अवैध शराब भी बरामद की गई है तथा तीन कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सैयदराजा पुलिस टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब पशु/शराब तस्करों द्वारा एक ट्रक में 25 गोवंश को क्रूरता पूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था तथा एक स्कॉर्पियो में 300 लीटर अवैध कच्ची शराब बिहार में बेचने हेतु ले जाया जा रहा था।

आप को बता दें कि प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा द्वारा बरठी कमरौर स्थित एनएच 2 हाईवे से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा ट्रक में लदे जानवरों तथा स्कॉर्पियो में रखे 300 लीटर अवैध कच्ची शराब को बरामद कर लिया गया। गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर तीनो अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 10/2022 धारा60/63 आबकारी अधिनियम, मुकदमा 11/2022, 12/2022 धारा 3/25 आर्म्स अक्त व मुकदमा अपराध संख्या 13/22 धारा 3/5ए/5बी/ 8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 429 भारतीय दंड विधान मुकदमा अपराध 14/2022 धारा 3/25 का अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की गयी ।


इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने बताया कि जीत बहादुर विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय राम बहादुर विश्वकर्मा  निवासी कपिलवस्तु थाना गोरसिया जनपद कपिलवस्तु नेपाल हाल पता ग्राम नुवाव थाना दुर्गावती जनपद कैमूर बिहार तथा हीरालाल पुत्र बालकुमार राम निवासी नुवाव थाना दुर्गावती जनपद कैमूर बिहार व मुन्ना पुत्र स्वर्गीय इसरार खान निवासी ग्राम हेमजापुर शेरघाटी थाना आमस जनपद गया बिहार  की गिरफ्तारी की गई है। जिनके कब्जे से 25 गोवंश को एक ट्रक कंटेनर MH04Y8639 से बरामद किया गया तथा एक स्कॉर्पियो CG 04CW 9099 से 300 लीटर अवैध कच्ची शराब जिसकी कीमत ₹105000 है बरामद की गई तथा तीनों अभियुक्तों के पास से तीन कट्टा व तीन जिंदा कारतूस 315 बोर के बरामद हुए हैं ।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक शिवानंद वर्मा, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल शमशेर सिंह, कांस्टेबल प्रीतम बिंद, कांस्टेबल रत्नेश पांडेय, कांस्टेबल संदीप अत्री, कांस्टेबल सर्वजीत सिंह, कांस्टेबल पुनीत कुमार, कांस्टेबल अजय सिंह सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*