जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्वॉट टीम के साथ सैयदराजा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, इस तरह पकड़ा गया शातिर अपराधी

चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस टीम व सर्विलांस तीन तथा स्वाट टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है
 

सैयदराजा इलाके में पुलिस ने असलहे व कारतूस के साथ दबोचा शातिर बदमाश

जानिए उसके कारनामे के बारे में

         

चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस टीम व सर्विलांस तीन तथा स्वाट टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है जिसके पास से दो तमंचा 315 बोर का व एक जिंदा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ है साथ ही एक चोरी की मोटरसाइकिल व मोबाइल भी बरामद की गई है।


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सैयदराजा पुलिस टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब शातिर असहला तस्कर चोरी के मोटरसाइकिल से तमंचा व कारतूस बेचने हेतु ले जा रहा था। तभी प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा उदय प्रताप सिंह तथा स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह मय हमराही द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । साथ ही दो तमंचा एक जिंदा कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद कर ली गई । अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 21/2022 धारा 3/25 धारा 41,411 भारतीय दंड विधान का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई ।

 arrested Criminal Arms cartridges and motorcycle


आपको बता दें कि जिस अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है उसका नाम मुकेश यादव और दगम पुत्र स्वर्गीय रामपाल यादव निवासी ग्राम अहम सोनखरी थाना केराकत जनपद जौनपुर है।


 इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मैं सैयदराजा थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, सर्विलांस टीम प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक दीपक कुमार, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र, कांस्टेबल प्रीतम बिंद, कांस्टेबल संदीप अत्री, कांस्टेबल रत्नेश पांडेय, हेड कांस्टेबल राणा प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल आनंद कुमार, हेड कांस्टेबल अमित कुमार यादव, कांस्टेबल आनंद कुमार, कांस्टेबल विजय कुमार गौड़, कांस्टेबल अमित कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल यादव, देवेंद्र कुमार मिश्रा, कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह, कान्सटेबल प्रेम प्रकाश यादव सम्मिलित रहे।

                                     
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*