जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शोपीस बनकर रह गया है सैयदराजा का उप डाकघर, कई महीने से खराब है सर्वर

जिले के इस डाकघर में कई महीने से इंटरनेट सर्वर को लेकर शिकायत की जा रही है। सैयदराजा डाकघर कई महीनों से इस समस्या से जूझ रहा है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है और कौन इसको ठीक करने के लिए काम करेगा।
 

उप डाकघर का महीनों से खराब है सर्वर

नहीं सुन रहे हैं डाक विभाग के आला अधिकारी

यहां के कर्मचारियों को बनना पड़ सकता है जनता का कोपभाजन

किसी दिन हो सकती है बड़ी घटना
 

चंदौली जिले के सैयदराजा स्थित उप डाकघर इस समय कई महीनों से सर्वर न होने के कारण लोगों के लिए केवल शो पीस बना हुआ है। वहीं यहां कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी यहां से लेकर चंदौली जिले का चक्कर लगाने में परेशान हैं, जिससे आने वाली जनता को मायूस होकर वापस जाना पड़ता है।

बता दें कि सैयदराजा कस्बा स्थित वार्ड नंबर 12 लोहिया नगर स्थित उप डाकघर सैयदराजा में इस समय सर्वर की समस्या को लेकर यहां के अधिकारी व कर्मचारी लगातार जूझ रहे हैं, लेकिन ऊपर के अधिकारियों को इनकी समस्या से कोई लेना देना नहीं है, क्योंकि ऊपर के अधिकारी जनता का सामना नहीं करते हैं। इसलिए उनको नीचे स्तर की जानकारी नहीं है।

Saiyadraja Post Office

वहां काम करने वाले कर्मचारियों को जनता कोप का भाजन बनना पड़ता है। नीचे के अधिकारियों को और कर्मचारियों की शिकायत व मांग को उपर के अफसर दरकिनार करके बैठे हुए हैं। जिससे डाकघर की सेवा लेने वाले लोगों को परेशानी हो रही है और लोग यहां के कर्मचारियों को भला बुरा कह कर चले जाते हैं। लोगों ने अब यह कहना शुरू कर दिया है कि यहां के डाकखाने में कोई काम नहीं होगा। अपना खाता बंद करके कहीं और चले जाइए।

जिले के इस डाकघर में कई महीने से इंटरनेट सर्वर को लेकर शिकायत की जा रही है। सैयदराजा डाकघर कई महीनों से इस समस्या से जूझ रहा है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है और कौन इसको ठीक करने के लिए काम करेगा। इस संबंध में जानकारी देने वाला कोई नहीं है। यहां के उपभोक्ताओं की शिकायत है कि जब हम आते हैं तो हमें यहां कार्यरत लोगों द्वारा यह बताया जाता है कि सर्वर खराब होने के कारण काम नहीं हो पा रहा है। अब यह सर्वर कब सही होगा और कौन सही कराएगा यह जिम्मेदारी कौन तय करेगा।

इस संबंध में सैयदराजा उप डाकपाल रामधनी प्रसाद ने बताया कि कई महीने से सर्वर से उप डाकघर जूझ रहा है और इस संबंध में संबंधित अधिकारी सहित उच्चाधिकारियों को भी सूचना दी गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। वहीं इस संबंध में बुधवार को पीएमजी की हुई बैठक में भी यह मुद्दा उठाया गया, लेकिन अधिकारियों द्वारा इस पर कोई विचार नहीं किया गया। बल्कि तर्क वितर्क करके मामले को टाल मटोल कर दिया गया ।

 लोगों का कहना है कि अपनी जटिल समस्याओं के समय लोग पैसे लेने के लिए आ रहे हैं, तो मायूस होना पड़ रहा है। किसी के यहां शादी विवाह है तो किसी को आकस्मिक समस्याओं के लिए पैसे की जरूरत है। कई लोग चंदौली और मुगलसराय के उप डाकघरों का सहारा ले रहे हैं।  

अब देखना है कि अधिकारी व कर्मचारी इस समस्या को किस तरह निस्तारित करते हैं या ऐसे ही अपने निचले कर्मचारियों को परेशान कर डाकघर को ऐसे ही चलाते रहते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*