जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा-जमानियां ओवर ब्रिज की लोड टेस्टिंग शुरू, गाड़ियों के लिए खोला पुल

दरअसल पीडीडीयू गया रेल खंड पर रेल फ्रेट कारीडोर बनने के बाद रेलवे की पांच लाइने बिछने के चलते लगातार ट्रेनों के आवागमन से हमेशा क्रासिंग बंद रहती थी इससे घंटो लोग इंतजार करते थे। लेकिन अब पुल चालू होने से काफी सुविधा होगी।
 

चंदौली से गाजीपुर आने-जाने में होगी सुविधा

गाजीपुर से की ओर जा सकेंगे वाहन

फिलहाल पुल पर हल्के माल लदे वाहनों को ही जाने की इजाजत

चंदौली जिले के सैयदराजा में स्थित पीडीडीयू-गया रेलखंड पर सैयदराजा- जमानियां मार्ग व्यस्ततम लोकमनपुर रेलवे क्रासिंग पर बना रेलवे ओवरब्रिज मंगलवार को आवागमन के लिए चालू कर दिया गया। इससे चंदौली, गाजीपुर के अलावा बिहार से आने जाने वालों के लिए सहूलियत हो गई। फिलहाल पुल पर हल्के माल लदे वाहनों तथा छोटे चार पहिया व दो पहिया वाहनों को छोड़ा जा रहा है।

Saiyadraja-Zamaniya over bridge

इस रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जून 2020 में शुरू हुआ था। इस पर लगभग 24.64 करोड़, 34 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। बीच में दो साल तक भूमि अधिग्रहण को लेकर काम ठप था। लेकिन कोरोना काल के बाद तेजी से इस पर काम शुरू हुआ और पूरा करा लिया गया। इस आरओबी के चालू होने से चंदौली के अलावा जमानियां से गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, बिहार आदि स्थानों पर जाने वाले वाहनों को सुविधा होगी।

Saiyadraja-Zamaniya over bridge

दरअसल पीडीडीयू गया रेल खंड पर रेल फ्रेट कारीडोर बनने के बाद रेलवे की पांच लाइने बिछने के चलते लगातार ट्रेनों के आवागमन से हमेशा क्रासिंग बंद रहती थी इससे घंटो लोग इंतजार करते थे। लेकिन अब पुल चालू होने से काफी सुविधा होगी। अब लोगों को क्रासिंग पार करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इससे समय की भी काफी बचत होगी। मंगलवार को पुल चालू होने के बाद इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है।

Saiyadraja-Zamaniya over bridge

चंदौली जिले के सेतु निगम के सहायक अभियंता दीनबंधु ने बताया कि अभी ओवरब्रिज की लोड टेस्टिंग की जा रही है। साथ ही दोनों तरफ रेलिंग की रंगाई, लाइटिंग तथा अन्य छोटे कार्य तेजी से पूरा कराए जा रहे हैं। इसके बाद पुल को भारी वाहनों के लिए भी चालू कर दिया जाएगा।

Saiyadraja-Zamaniya over bridge

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*