जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तेलंगाना की सुरंग में फंसा है चंदौली जिले का जेई, सकलडीहा विधायक ने विधानसभा में उठाया मुद्दा

चंदौली जिले में सकलडीहा से सपा विधायक प्रभुनारायण ने नियम-56 के तहत तेलंगाना के करनूल जिले में टनल में फंसे माटीगांव निवासी इंजीनियर श्रीनिवास का मुद्दा उठाया।
 

 सुरंग में फंसे जेई के मुद्दे को सकलडीहा विधायक ने उठाया

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने दिया आश्वासन

तेलंगाना की सुरंग में फंसे लोगों की मदद करेगी सरकार 

 

चंदौली जिले में सकलडीहा से सपा विधायक प्रभुनारायण ने नियम-56 के तहत तेलंगाना के करनूल जिले में टनल में फंसे माटीगांव निवासी इंजीनियर श्रीनिवास का मुद्दा उठाया। उन्होंने सदन को घटनाक्रम से अवगत कराते हुए इंजीनियर की सकुशल घर वापसी को सुनिश्चित करने व परिजनों को जानकारी मुहैया कराए जाने की आवश्यकता जताई। 


 इस बात पर संसदीय कार्य मंत्री - सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रकरण की जानकारी मिल गई है। पूरे मामले को देखवाया जाएगा। प्रयास होगा कि जल्द से जल्द इंजीनियर व अन्य लोगों की घर वापसी कराई जाए। इसके लिए सरकार वहां के राहत व बचाव कार्य पर नजर बनाए हुए है।


सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि चंदौली के माटीगांव निवासी श्रीनिवास, जय प्रकाश एसोसिएट लिमिटेड की ओर से श्री श्रलम टनल प्रोजेक्ट में मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर कार्यरत रहे। वह डोमल पेंटा गांव, जिला नगर करनूल, प्रदेश तेलंगाना सुरंग के गिर जाने के कारण 22 फरवरी को अपने साथी कर्मचारियों के साथ सुरंग में फंस गए। वह अभी भी फंसे हुए हैं। उनके साथ दो मिस्त्री, चार लेबर व एक इंजीनियर है। जेपी एसोसिएट के अधिकारियों से परिवार के लोग घटना के संबंध में लगातार जानकारी लेने के लिए संपर्क कर हैं लेकिन कंपनी के अधिकारी उनके परिवार को कोई भी जानकारी नहीं दे रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*