जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शिकायत निस्तारण में जिले में सकलडीहा रहा अव्वल, प्रदेश में 25वां स्थान पाने पर SDM को किया गया सम्मानित

चंदौली से सैदपुर तक बनने वाले हाईवे के जद में आने वाले किसानों की जमीन का मुआवजा की भी कार्यवाही नियमानुसार शीघ्रता पूर्वक की गई थी।
 

सकलडीहा तहसील ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया

उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर को किया सम्मानित

तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव को भी सम्मान दिया गया

व्यापार मंडल ने अधिकारियों को दी शुभकामनाएं

चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील ने आइजीआरएस (ऑनलाइन शिकायत ) का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक करते हुए जिले में टॉप करते हुए पूरे प्रदेश में 25वां स्थान पाया है। प्रदेश में 25 वे तथा जनपद में पहले स्थान के उपलब्धि पर सकलडीहा उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर व तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव को सकलडीहा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कृष्ण सेठ ने अपने सहयोगियों के साथ स्मृति चिन्ह देखकर मुंह मीठा कराते हुए आगे भी प्रदेश में पहले पायदान पर आने के लिए शुभकामनाएं दी।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद में सकलडीहा तहसील ऑनलाइन शिकायत के गुणवत्तापूर्वक निस्तारण में जनपद में पहला स्थान पते हुए प्रदेश में 25 वे स्थान पर है। 100 अंकों में 97 अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में 25 वां स्थान पर आया है जबकि चकिया तहसील 94 अंक पाकर 46वें स्थान पर, वही मुगलसराय तहसील 91 अंक पाकर 76 में स्थान पर, सदर तहसील 83 अंक पाकर 136 में स्थान पर तथा नौगढ़ तहसील 76 अंक पाकर 191 में स्थान पर है।

चंदौली जनपद के सकलडीहा उप जिला अधिकारी कुंदन राज कपूर लोगों की ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करने और निस्तारण करने को लेकर तत्पर रहते हैं। जिसका परिणाम रहा की ऑनलाइन शिकायत के मामले में तत्परता दिखाकर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने के कारण जहां जिले में पांच तहसीलों में पहला स्थान प्राप्त किया है वहीं पूरे प्रदेश में 25 वें स्थान पर है।

इस जानकारी के बाद सकलडीहा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कृष्णा सेट ने अपने सहयोगियों के साथ शुक्रवार को तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव नायब तहसीलदार दिनेश शुक्ला को स्मृति चिन्ह देते हुए मुंह मीठा कराकर प्रदेश में पहले स्थान पर आने की शुभकामना दिया।

जहां उप जिला अधिकारी सकलडीहा ने जहां बाढ़ के दौरान अपने सहयोगियों के साथ दिन-रात परिश्रम कर सभी बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को निस्तारित करने का प्रयास किया, वहीं बाढ़ के कारण नुकसान होने वाले किसानों के फसलों का त्वरित सर्वे कराकर लगभग 8000 से अधिक किसानों की ऑनलाइन फीडिंग की प्रक्रिया पूरी करा दी गई है जिससे उनका मुआवजा शीघ्र मिल जाएगा।

चंदौली से सैदपुर तक बनने वाले हाईवे के जद में आने वाले किसानों की जमीन का मुआवजा की भी कार्यवाही नियमानुसार शीघ्रता पूर्वक की गई थी। हाईवे बनने के दौरान सकलडीहा कस्बा के व्यापारियों द्वारा अपनी समस्याओं को उप जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया था, जिसकी पहल शासन से उप जिला अधिकारी द्वारा की गई और सभी व्यापारियों को उचित मुआवजा एवं सहूलियत मिली जिससे व्यापार मंडल प्रसन्न है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*