सपा विधायक ने MA टॉपर्स को लैपटॉप देकर बढ़ाया हौसला, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
सकलडीहा पीजी कॉलेज में मेधावी सम्मान समारोह
टॉप 10 में जगह बनाने वाली अंशु यादव और तनु पाण्डेय को दिया लैपटॉप
विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने बच्चों को किया पुरस्कृत
कॉलेज में सोलर पैनल और खेल मैदान के लिए सहयोग का दिया आश्वासन
चंदौली जनपद के सकलडीहा पीजी कॉलेज में शुक्रवार को एक भव्य 'मेधावी सम्मान समारोह' का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि सकलडीहा से सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव रहे, जिन्होंने कॉलेज की दो टॉपर छात्राओं को लैपटॉप देकर सम्मानित किया।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में टॉपर्स
कॉलेज की मेधावी छात्राएं अंशु यादव और तनु पाण्डेय ने एमए राजनीति शास्त्र में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के टॉप 10 में जगह बनाते हुए क्रमशः तृतीय और चतुर्थ रैंक हासिल की थी। इन छात्राओं को पूर्व में राज्यपाल द्वारा भी गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जा चुका है। विधायक ने दोनों छात्राओं को लैपटॉप भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया।

शिक्षा के निजीकरण पर तीखा तंज
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर शिक्षा के क्षेत्र में उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, "इस सरकार में शिक्षा के मंदिरों को व्यक्तिगत व्यवसायियों के हाथों में सौंपा जा रहा है, जिससे गरीब तबके के लोग शिक्षा ग्रहण न कर सकें।" उन्होंने हाल ही में प्रोफेसरों के साथ हुई मारपीट की घटनाओं का हवाला देते हुए शिक्षकों और शिक्षण संस्थाओं की उपेक्षा पर चिंता व्यक्त की।
विधायक ने समाजवादी पार्टी की सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव ने कन्या विद्या धन शुरू किया और अखिलेश यादव ने छात्रों को लैपटॉप वितरित कर शिक्षा को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि "छात्र शिक्षित होकर एक परिवार तक रहता है, जबकि छात्राएं शिक्षित होकर दो परिवारों का नाम रोशन करती हैं।" उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि कॉलेज के सभी मेधावी छात्रों को वे अपनी तरफ से पुरस्कृत करते रहेंगे।

कॉलेज की जरूरतों पर आश्वासन
समारोह के दौरान प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार पाण्डेय ने विधायक के समक्ष कॉलेज के विकास हेतु 20 किलो वाट का सोलर पैनल सिस्टम, खेल मैदान का सुंदरीकरण, एक कक्षीय निर्माण भवन और पुस्तकालय के लिए प्रस्ताव रखा। इस पर सपा विधायक ने जल्द ही पहल करने की बात कही।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. शमीम राईन ने किया। इस मौके पर पूर्व कमिश्नर आर.के. प्रसाद, प्रभात यादव, प्रमोद कुमार पाण्डेय, दयानिधि सिंह यादव सहित अजय यादव, सुरेंद्र यादव, सन्नी यादव और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






