आज करिए धानापुर कांड के नायकों को नमन, 1947 के पहले आजाद करा दिया था पूरा इलाका
इसीलिए होती है धानापुर कांड की चर्चा
भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में है खास महत्व
आज जुड़ते हैं स्थानीय लोग व राजनेता
चंदौली जिले में आज का दिन अगस्त क्रांति के नायकों को याद करने के लिए जाना जाता है। चंदौली जिला चौरी चौरा कांड और काकोरी कांड की तरह धानापुर कांड के लिए चर्चा में रहता है, लेकिन हमारी आजादी की घटनाओं को किताबों और इतिहास की घटनाओं उतना महत्व नहीं मिला है, जिसका यह हकदार था। लेकिन चंदौली जनपद और आसपास के लोग आज भी धानापुर के शहीदों को याद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं। हर साल 16 अगस्त को उनकी शहादत मनाई जाती है।
चंदौली जिले का धानापुर भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में यहां की घटना खास महत्व रखती है। यह एक देश का एकमात्र स्थान है जो आजादी के 5 वर्ष पूर्व ही आजाद हो गया था। यहां 16 अगस्त 1942 को आजादी के दीवानों ने थाने पर झंडा फहराकर पूरे इलाके को लगभग 10 दिनों तक आजाद कराएं रखा और 10 दिनों तक यहां की पुलिस थाने पर आजादी की शान कहे जाने वाला तिरंगा फहराता रहा।

इस पूरे घटनाक्रम का नेतृत्व हेतमपुर निवासी स्वर्गीय कामता प्रसाद विद्यार्थी ने किया था। स्वर्गीय कामता प्रसाद विद्यार्थी के अलावा इस आंदोलन के नायकों में मंहगू सिंह, रघुनाथ सिंह और हीरा सिंह जैसे उन बहादुर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद की जाती है, जो इस घटना में शहीद हो गए थे।

बताया जाता है कि 16 अगस्त के दिन जब आजादी के दीवाने धानापुर थाने पर झंडा फहराने पहुंचे तो वहां तैनात थानेदार और सिपाहियों ने उन्हें आगे न बढ़ने की चेतावनी दी, लेकिन आजादी की यह दीवाने अपने इरादे पर डंटे हुए थे। इस दौरान जैसे ही यह लोग झंडा लेकर थाने के अंदर घुसने की कोशिश करने लगे, तभी पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें मंहगू सिंह, रघुनाथ सिंह और हीरा सिंह पुलिस की गोली के शिकार हो गए और कामता प्रसाद विद्यार्थी ने थाने की दीवार फांदकर वहां जाकर झंडा फहराया। साथियों की मौत से क्रुद्ध भीड़ ने थानेदार तथा सिपाहियों को लाठी डंडे से मार कर मौत की नींद सुला दिया तथा वहां रखे फर्नीचर तथा अभिलेखों में आग लगा दी।

इसके बाद सभी शहीदों का अंतिम संस्कार किया और इस घटना से अंग्रेजों की हुकूमत को चुनौती देते हुए 10 दिनों तक पूरे इलाके को आजाद बनाए रखा।
आपको बता दें कि आजादी के बाद कामता प्रसाद विद्यार्थी दो बार धानापुर से विधायक रहे, लेकिन राजनीति में लगातार आ रही गिरावट के बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति छोड़ दी और शहीदगांव में बालक और बालिकाओं के लिए शिक्षण संस्थानों की स्थापना के साथ कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए गांधी आश्रम का निर्माण करवाया।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






