जनपद के समस्त तहसील पर आज हुआ हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जनशिकायतों की निष्पक्ष जांच करके विधिक निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कहा। प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करने तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है, उन पर रिपोर्ट लगाकर संबंधित अधिकारी को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया । शिकायतों के निस्तारण लिए टीमों को मौके पर पहुंचने लिए रवाना किया गया । इसके अतिरिक्त जिले के सभी क्षेत्राधिकारी की ओर से अपने-अपने क्षेत्र की तहसीलों में उपस्थित रहकर जनशिकायतों का निस्तारण कराया ।
शासन की मंशा के अनुरूप फरियादियों को त्वरित न्याय की व्यवस्था हेतु प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले "थाना/सम्पूर्ण समाधान दिवस" के आयोजन को शनिवार व रविवार को हो रहे उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती लिखित परीक्षा-2023 को लेकर जिलाधिकारी महोदय ने शनिवार को होने के बजाए अगले सप्ताह मे दिन मंगलवार को आयोजित करने का निर्देश दिया था जिसके क्रम में आज दिनांक- 20 फ़रवरी 2024 को जनपद के समस्त तहसील पर हुआ "संपूर्ण समाधान दिवस" का आयोजन किया गया ।
डॉ. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा राजस्व कर्मियों के साथ सदर तहसील पर उपस्थित रह सुनी गई लोगों की समस्याएं । जनता की समस्याओं को सुना गया व उनका निस्तारण राजस्व कर्मियों की उपस्थिति में किया गया। जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा कुछ प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जमीन/राजस्व से सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का जांच व निस्तारण किया जा रहा। जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके। जमीन सम्बंधित थाना स्तर, आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित कर एवं दोनों पक्षों को सूचित करते हुए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रकरण का निस्तारण करते हुए रिपोर्ट आख्या दोनों पक्षों के समक्ष ही बना कर उनके हस्ताक्षर कराये जा रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*