जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, 103 में से 11 का निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारीगण को जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन ने कहा कि सरकार की मंशानुरूप कार्य करें, नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी किसी समस्या को त्वरित निदान करने की कोशिश करें, उसमे कत्तई हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
 

सकलडीहा तहसील में जनता की सुनी फरियाद

103  मामलों में से 11  का मौके पर निस्तारण

11 फरवरी को मेगा राष्ट्रीय लोग अदालत के लिए भी चर्चा

चंदौली जिले के जिलाधिकारी ईशा दुहन ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सकलडीहा तहसील में जनता की समस्यायें सुनीं और त्वरित निस्तारण करने हेतु सम्बंधित अधिकारीगण को आदेशित किया।

बताया जा रहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में कुल  103  मामले आए, जिसमें से 11  मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि 2 प्रकरणों में टीम गठित कर मौके पर त्वरित निस्तारण हेतु भेजा गया। शेष प्रार्थना पत्रों पर संबंधित विभाग के अधिकारीगण को निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने वरासत के प्रकरणों में शिथिलता नही बरतने के निर्देश दिये। कहा कि तय समय में विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित हो।

samadhan diwas

 

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारीगण को जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन ने कहा कि सरकार की मंशानुरूप कार्य करें, नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी किसी समस्या को त्वरित निदान करने की कोशिश करें, उसमे कत्तई हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
         
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा लोगों को जानकारी दी गई की प्रत्येक तहसील दिवस अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशन पर  शासन के साथ मिलकर लोगो जागरुक कर उनको प्रशिक्षण दिया जायेगा। लोग जानकारी के अभाव में उनको उनका हक नहीं मील पता ।

samadhan diwas

जिला पर जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुवे कहा की जनपद में आयोजित 11 फरवरी को मेगा राष्ट्रीय लोग अदालत तक अधिक से अधिक उन वादों को चिन्हित कर लें, जिनका निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण किया जा सके साथ ही लोग शासन की योजनाओं का उपभोग कर सके।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, प्रभारी उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, पीडी डीआरडीए, तहसीलदार, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित पुलिस विभाग से अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*