जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सपा नेताओं ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना स्थल पर शुरू किया धरना प्रदर्शन

 इन सभी मांगों को लेकर सपा की नेताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन समाप्त करने के लिए पीएससी एवं पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई है।
 

 धरनास्थल पर समाजवादी पार्टी के नेताओं का जमावड़ा

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी

जानिए क्या हैं उनकी मांगें

चंदौली जिले की धरनास्थल पर समाजवादी पार्टी के नेताओं पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसमें सपा के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर,  पूर्व सांसद, विधायक तथा पूर्व विधायक शामिल हैं। सभी नेता सरकार के द्वारा किए जा रहे जमीन अधिग्रहण के खिलाफ अपनी मांग रखी है।

samajwadi party dharna

 बता दे कि जिले में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सहित चंदौली सकलडीहा, चहनिया मार्ग फोरलेन तथा पड़ाव-दुल्हीपुर-मुगलसराय-गोधना मार्ग को सिक्स लेन की स्वीकृति दी गई है। टेंडर भी हो गया है और कार्य हो  रहा है, लेकिन अभी तक के सड़क के किनारे बड़ी संख्या में दखल हो रहे किसानों, व्यापारियों एवं करीब जनता को उनकी जमीन, मकान तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों दुकान आदि का शासन द्वारा मुआवजा नहीं दिया गया है।

samajwadi party dharna

इसी बात को लेकर  आज समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन शुरू किया, जिसमें पूर्व सांसद  रामकिशुन यादव, सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव,सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह तथा मुसाफिर सिंह चौहान राज्य कार्यकारिणी सदस्य समाजवादी पार्टी सहित सपा के नेता का धरना दे रहे हैं और किसानों की लड़ाई लड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

samajwadi party dharna

पांच सूत्री मांग इस प्रकार है...

1.  चंदौली-सकलडीहा-सैदपुर घाट और पड़ाव-कटेसर-रामनगर-टेंगरा मोड़ के साथ पड़ाव-दुल्हीपुर-मुगलसराय-गोधना से शुरू भारत माला हाईवे तथा सभी सड़कों में जा रही किसानों की जमीन का मुआवजा उनकी सहमति से सर्किल रेट पर दिया जाए।
 2. जिन भूमिहीन लोगों का मकान तोड़ा जा रहा है, तो भूमि सहित मकान दिया जाए ।
3. ग्राम सभा बर्थरा के किसानों की सहमति के बगैर जिला जेल की लिए जमीन जबरदस्ती  अधिग्रहित ना की जाए ।
4. पड़ाव दुल्हीपुर मुगलसराय गोधना सिक्स लेन मार्ग पर मुगलसराय और दुल्हीपुर बाजार में फ्लाईओवर बनाया जाए।
5. वाराणसी रिंग रोड पर किसानों को विकास प्राधिकरण आवासीय रेट पर मुआवजा दिया जाए।

samajwadi party dharna

 इन सभी मांगों को लेकर सपा की नेताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन समाप्त करने के लिए पीएससी एवं पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*