जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने किया चकिया में किया धरना-प्रदर्शन

पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि चकिया विकासखंड बहुत से ऐसे गांव हैं, जहां 40% धान की रोपाई का कार्य पानी के अभाव में नहीं किया जा सका है। जहां यह किसान विरोधी सरकार दावा करती थी, किसानों को बिजली मिल रहा है।
 

चकिया चिकित्सालय में दवा का अभाव

बिजली की समस्या बनी हुयी है गम्भीर मुद्दा

11 सूत्रीय समस्याओं को लेकर  उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

चक्का जाम करने के बाद पहुंचे एसडीएम साहब

 चंदौली जिले के चकिया विधानसभा में दिन सोमवार को गांधी पार्क में समाजवादी पार्टी का एक दिवसीय क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। चंदौली जिलाधिकारी के नाम के 11 सूत्रीय समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी चकिया कुंदन राज कपूर को पत्रक सौंपा  गया।

धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सपा नेताओं ने बारी-बारी से क्षेत्र के समस्याओं से जनपद के सपा के बड़े नेताओं से अवगत कराया। सपा के कार्यकर्ताओं ने बताया कि चकिया में स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में डॉक्टर कर्मचारी व दवा का अभाव है समय पर कोई इलाज नहीं है। जहां उसकी समुचित व्यवस्था हो सके।

samajwadi party dharna

पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि चकिया विकासखंड बहुत से ऐसे गांव हैं, जहां 40% धान की रोपाई का कार्य पानी के अभाव में नहीं किया जा सका है। जहां यह किसान विरोधी सरकार दावा करती थी, किसानों को बिजली मिल रहा है। वहीं किसानों को कितनी परेशानियां हो रही है। बिजली 2 घंटे कभी 3 घंटे से ज्यादा मिल ही नहीं पा रही है। कहीं कहीं तो यह हालात है कि ट्रांसफार्मर महीनो से खराब पड़े हुए हैं। यह भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है।

 वक्ताओं के कड़ी में सपा विधायक प्रभु नारायण यादव ने कहा कि सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी, नौजवान विरोधी, व्यापार विरोधी, आमजन विरोधी है। जहां यह सरकार किसानों के हितैषी बनती है। वहीं एक तरफ पूरे पूर्वांचल में 60% सिर्फ पानी की वजह से धान की रोपाई अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी ने सदन में कहा था कि मैं इसकी जांच कराऊंगा।

samajwadi party dharna

वहीं धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद एसडीम पहले से सुनिश्चित समय पर न पहुंचने पर विधायक प्रभु नारायण यादव नाराज हो गए। सपा के बड़े नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के साथ गांधी पार्क तिराहे पर सड़क जाम कर दिए। जाम की सूचना एसडीम को पहुंचे एसडीएम भागे। फिरे मौके पर पहुंच गए और समझा बुझाकर 11 सूत्रीय चकिया विधानसभा की समस्याओं का पत्रक डीएम के नाम से एसडीएम को सौंपा गया और धरना को समाप्त कराया गया।

इस दौरान धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट, पूर्व विधायक पूनम सोनकर, जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण सिंह यादव, विधानसभा महासचिव मुस्ताक अहमद खान, रमेश यादव, बब्बन सिंह यादव, रामलाल यादव, दशरथ सोनकर, अरुण यादव, गुड्डू पटेल, कमलेशपति कुशवाहा, अश्वनी सोनकर, संतोष यादव, जिला महासचिव नफीस अहमद गुड्डू, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चंद्रशेखर यादव, विजय यादव एडवोकेट, अजय शेखर मुन्ना भास्कर, राम कृत एडवोकेट इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*