जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नेगुरा गांव में बादशाह खान के परिजनों के लिए अखिलेश यादव ने भेजा 1 लाख का चेक, देने पहुंचे लाल बिहारी यादव

नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में अल्पसंख्यक, गरीब और दलित समुदाय असुरक्षित हैं। नेगुरा कांड इसका ताजा उदाहरण है। सरकार का ढांचा सामंती मानसिकता से ग्रस्त है।
 

नेगुरा गांव पहुंचे विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव

मृतक के परिजनों को सौंपा एक लाख का चेक

भाजपा सरकार पर साधा निशाना

चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव में रविवार को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और सपा एमएलसी लाल बिहारी यादव ने दौरा कर दो माह पूर्व हुई साम्प्रदायिक झड़प में मारे गए बादशाह खान के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक पीड़ित परिवार को सौंपा।

लाल बिहारी यादव ने इस मौके पर प्रदेश की भाजपा सरकार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि “घटना को अंजाम देने वाले आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और सत्ता पक्ष के संरक्षण में कानून का मजाक उड़ाया जा रहा है।”

करीब दो माह पहले नेगुरा गांव में दो पक्षों के बीच हुई साम्प्रदायिक झड़प में बादशाह खान की मौत हो गई थी। झगड़े के दौरान लगी गंभीर चोटों से उनकी जान चली गई थी। इस मामले में नामजद आरोपी अब तक फरार हैं।

भाजपा सरकार पर तीखा हमला
नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में अल्पसंख्यक, गरीब और दलित समुदाय असुरक्षित हैं। नेगुरा कांड इसका ताजा उदाहरण है। सरकार का ढांचा सामंती मानसिकता से ग्रस्त है। यही कारण है कि अपराधी आज भी खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि पीड़ित परिवार न्याय के लिए भटक रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि थानाध्यक्ष से वार्ता हुई है और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी 10 दिन के भीतर कराने का आश्वासन दिया गया है।
लाल बिहारी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी को टोकियो बनाने के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिस वाराणसी से पीएम मोदी चार से पांच लाख वोटों से जीतने का दावा करते थे, वहां हार की नौबत आ गई थी, लेकिन ईवीएम और सरकारी मशीनरी के दम पर जीत हासिल की गई।

 सपा का समर्थन और प्रतिनिधित्व
सपा की ओर से बादशाह खान के परिजनों को दी गई सहायता और इस दौरे के जरिए पार्टी ने यह संदेश देने की कोशिश की कि वह पीड़ितों के साथ खड़ी है और भाजपा की कथित तुष्टिकरण और कानून-व्यवस्था की विफलता के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी।

नेता मौजूद रहे
इस अवसर पर सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव, जमील अहमद, बाबूलाल यादव, रमेश यादव, रतन यादव, मीरा यादव, और सत्य नारायण राजभर भी उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

नेगुरा की यह घटना साम्प्रदायिक तनाव, प्रशासनिक उदासीनता, और राजनीतिक टकराव का मिश्रण बन गई है। सपा इस मुद्दे को लेकर हमलावर है और आने वाले चुनावी माहौल में इसे भुनाने की तैयारी में है, वहीं भाजपा सरकार पर प्रशासनिक निष्क्रियता और पक्षपात के आरोप गहराते जा रहे हैं।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*