जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रॉयल ताल की जमीन के मामले में किसानों के हक की लड़ाई लड़ेगी समाजवादी पार्टी

 किसानों की पंचायत में बोलते हुए सकलडीहा के विधायक  प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि जिलाधिकारी से मिला हूं। विधानसभा में भी आवाज उठाया हूं ।
 

किसान महापंचायत में बोले सपा नेता

जिला मुख्यालय पर आंदोलन करने की योजना

  जिला प्रशासन को दी चेतावनी

चंदौली जिले के जिलाप्रशासन के द्वारा आधे दर्जन गांवों के किसान की जमीन की रायल ताल के नाम दर्ज करने के कारण समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा किसान महापंचायत में सम्मिलित होकर  किसानों की लड़ाई लड़ने का हुंकार भरा गया। जिला मुख्यालय पर बड़े पैमाने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दे दी गई।
 samajwadi party

बता दें कि दिघवट, बरंगा, पंचदेवरा, जमुनीपुर, फेसुड़ा आदि गांवों के लगभग 500 किसान परिवारों के 1800 एकड़ जमीन को ताल घोषित कर देने के मामले को लेकर दिघवट गांव में किसान पंचायत आयोजित की गई थी, जिसमें सपा नेताओं द्वारा किसानों की पंचायत में जिला प्रशासन के इस गैर संवैधानिक व गैर लोकतांत्रिक तरीके से किसानों को अपनी जमीन से बेदखल करने के प्रयास के खिलाफ जिला मुख्यालय पर बड़ा आंदोलन किये जाने  फैसला किया गया है।

महापंचायत में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष  सत्यनारायण राजभर ने कहा है कि किसानों के हित का दंभ भरने वाली भाजपा सरकार और उसके केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय  जिला प्रशासन के इस फैसले के बारे में अपना वक्तव्य क्यों नहीं दे रहे हैं। जब किसान पिछले 100 साल से उस जमीन का मालिक हैं, चकबंदी में जमीन के बदले उसको जमीन दी गई है तो आज सब गलत कैसे हो गए। जिला प्रशासन के किसान विरोधी इस फैसले के खिलाफ समाजवादी पार्टी हर स्तर पर आंदोलन करेगी और किसानों को उनका हक दिलाएगी।

 किसानों की पंचायत में बोलते हुए सकलडीहा के विधायक  प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि जिलाधिकारी से मिला हूं। विधानसभा में भी आवाज उठाया हूं ।अब जरूरत पड़ेगी तो सड़कों पर भी किसानों के पक्ष में खड़ा होकर लडूंगा। सकलडीहा विधानसभा के किसानों की जमीन किसी भी कीमत पर सरकारी साजिश के तहत किसानों से दूर नहीं हो पाएगी। हर हालत में भाजपा सरकार को कानून बनाकर किसानों की जमीन को वापस करना होगा। जल्द ही जिला मुख्यालय पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

महापंचायत में मुख्य रूप से चंद्रशेखर यादव पूर्व प्रत्याशी मुगलसराय, संतोष यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,सयुस राम उजागीर गोंड, केशव राजभर, महेंद्र राजभर ,नफ़ीस अहमद ,सरवन राजभर ,उमा सिंह पप्पू ,अवधेश राजभर ,दिलीप पासवान, अनिल चौहान, शशिकांत भारती सहित इन गांव के ढेर सारे किसान इकट्ठा थे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*