जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने सड़क पर दिया धरना, अखिलेश की रिहाई की मांग

 

चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता रामकिशुन यादव लखीमपुर खीरी जा रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को रोके जाने और उन्हें गिरफ्तार किए जाने के विरोध में चंदौली जिले के मुगलसराय स्थित पार्टी कार्यालय के सामने सड़क पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विरोधी दल के नेताओं को घटनास्थल पर जाने से इसलिए रोक रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि सत्ता पक्ष के द्वारा जानबूझकर की गई इस घटना की पोल खुल जाएगी। समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अखिलेश यादव की गिरफ्तारी से नाखुश हैं और उन्हें जल्द से जल्द रिहा किए जाने की मांग कर रहे हैं।

samajwadi party leader ram kishun yadav dharna

 धरना प्रदर्शन करने वाले नेताओं में रामकिशुन यादव के साथ सपा के पूर्व प्रत्याशी बाबू लाल यादव और अन्य कई समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहे।  आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी में हुई कल एक दर्दनाक घटना में 8 लोगों की मौत हो चुकी है तथा कई लोग घायल हैं

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*