भाजपा नेता ने की सपा सांसद के खिलाफ 'गंदी-बात', मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे सपा नेता
सपा के नेता ने किया कोतवाली का घेराव
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर विवाद
मुगलसराय पुलिस ने भाजपा के सभासद पर की कार्रवाई
विरोध की राजनीति में ऐसी भी कार्रवाई
आपको बता दें कि जब से लोकसभा चुनाव का परिणाम सामने आया है, तभी से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट ज्यादा वायरल होने लगा। ताजा मामला मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत काली महल के पूर्व सभासद जितेंद्र गुप्ता द्वारा अपने सोशल मीडिया फेसबुक पर एक समुदाय को आपत्तिजनक पोस्ट कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने आपत्तिजनक पोस्ट देखकर जबरदस्त आक्रोश देखे गए। फिर कुछ घंटे बाद समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल परवेज अहमद जोखू ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ तहरीर लेकर मुगलसराय कोतवाली पहुंचे, तहरीर देते हुए कहा कि गंदी अभद्र टिप्पणी लिखना व एक धर्म विशेष को टारगेट करके अभद टिप्पणी करना बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि आपत्तिजनक पोस्ट से आपसी भाईचारा खराब होगा, कहा कि यह आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने से युवाओं के स्वस्थ समाज में इस टिप्पणी का शेष वह बहुत ज्यादा गुस्सा है।
इस तरह की बात सोशल मीडिया पर लिखकर माहौल खराब करने जैसी स्थिति पैदा करना पूर्व सभासद जितेंद्र गुप्ता द्वारा बहुत ही निंदनीय कार्य है,तहरीर मिलने के बाद सभासद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि अपमानजनक पोस्ट डालने वाले के खिलाफ दोनों तरफ से कार्रवाई की गई, कहा की कोई भी सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें जो आपत्तिजनक हो, अनर्गल और भड़काऊ हो। किसी भी पोस्ट को न तो शेयर करें और न ही उसे लाइक और उस पर कमेंट ही करें। ऐसा करना दंडनीय अपराध है,इसका उल्लंघन पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
तहरीर के दौरान सपा के पूर्व विधायक प्रत्याशी चंद्रशेखर यादव, चकरू यादव, सुदामा, अर्शी सलाम, तस्लीम अंसारी, महेंद्र माही, संजय, व सैफ सिद्दीकी रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*