कमालपुर में “पीडीए सम्मान अखिलेश यादव के नाम” कार्यक्रम आयोजित, संगठन को मजबूत करने का आह्वान

जनौली गांव में समाजवादी कार्यकर्ताओं का भव्य जमावड़ा
जगमेंद्र यादव को प्रदेश सचिव बनने पर किया गया सम्मान
नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने दिया संघर्ष और एकता का संदेश
सत्ता की नीतियों पर सांसद वीरेंद्र सिंह ने साधा निशाना
चंदौली जिले के कमालपुर में जनौली गांव स्थित एक लॉन में रविवार को “पीडीए का सम्मान अखिलेश यादव के नाम” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर बरहन गांव निवासी जगमेंद्र यादव को समाजवादी पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव बनाए जाने पर जोरदार स्वागत और सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेता विधान परिषद प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा गरीबों और मजदूरों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए संघर्ष करती रही है। उन्होंने कहा कि आज सत्ता में बैठी सरकार गरीबों का शोषण कर रही है और जनता परेशान है। लाल बिहारी यादव ने कहा, “अगर कोई व्यक्ति किसी लक्ष्य को पाना चाहता है, तो उसे निचले पायदान से ईमानदारी और मेहनत से कोशिश करनी होगी। तभी सफलता मिलेगी।”

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकने का आह्वान किया और संगठन को बूथ और सेक्टर स्तर तक मजबूत करने का मूल मंत्र दिया।
कार्यक्रम में सांसद वीरेंद्र सिंह ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शांति और भाईचारे का संदेश देकर समाज को मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठी सरकार की नीतियों से छात्र, नौजवान, किसान और व्यापारी सभी त्रस्त हैं। वीरेंद्र सिंह ने कहा कि “व्यक्ति कोई छोटा-बड़ा नहीं होता, उसकी सोच और इच्छा शक्ति ही उसे ऊंचाई तक ले जाती है। 2027 में पीडीए की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक जुटना होगा।”
पूर्व सांसद राम किशुन यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार में नौकरियों में एक जाति विशेष के लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है, जो अन्य वर्गों के साथ अन्याय है। पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने समाजवादी पार्टी के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि पार्टी ने हमेशा कठिन परिस्थितियों में मजबूती दिखाई है और अब भी संघर्ष के बल पर संगठन को मजबूत किया जाएगा।
नवनियुक्त प्रदेश सचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ जगमेंद्र यादव ने पार्टी नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाएंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने की और संचालन गुरुप्रकाश यादव ने किया।
इस अवसर पर कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें सांसद वीरेंद्र सिंह, पूर्व सांसद राम किशुन यादव, पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, विधायक प्रभु नारायण यादव, जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह, डॉ. वीरेंद्र बिंद, महेंद्र यादव, रमेश यादव, रामधनी यादव, रामजनम यादव, दयाराम यादव, सुरेश यादव, राम भुवन मौर्या, बृजेश यादव, मंगल कवि, नंद कुमार राय, औसाफ खान गुड्डू, इबरार अहमद, सत्येंद्र यादव सत्या, जय विक्रांत, जिज्ञासा यादव, अन्नू गुप्ता, इंदल यादव, बुल्लू यादव, काशी यादव, प्रमोद रस्तोगी और जयनाथ यादव शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*