जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

4 अफसरों ने मिलकर एक दुकान की सैंपलिंग, रक्षाबंधन आया तो जागा विभाग

शासन और जिलाधिकारी के आदेश के बाद आगामी रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम अपना सघन अभियान चलाना शुरु करने जा रही है।
 

खाद्य और सुरक्षा विभाग एक बार फिर एक्टिव

क्षीर सागर की दुकान से लिये कई सैंपल

आगे भी चलेगा ये अभियान

चंदौली जिले में खाद्य और सुरक्षा विभाग एक बार फिर एक्टिव दिखाई दिया है। रक्षाबंधन के पर्व के मद्देनजर विभाग ने सैंपलिंग और छापेमारी की कार्यवाही शुरू कर दी है। आज मुगलसराय इलाके में कार्रवाई करते अधिकारी देखे गए।

बताया जा रहा है कि शासन और जिलाधिकारी के आदेश के बाद आगामी रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम अपना सघन अभियान चलाना शुरु करने जा रही है। रक्षाबंधन के त्योहार में उपयोग में आने वाले खाद्य पदार्थों के साथ-साथ मिठाइयों के नमूने इकट्ठे किए जा रहे हैं।

sampling before

विभाग ने विज्ञप्ति जारी करके बताया है कि जनपद में शुक्रवार को मुगलसराय कस्बे में छापा मार कर क्षीर सागर की मिठाई की दुकान से नमूने इकट्ठे किए गए और उन नमूनों को सील कर जांच के लिए भेजा गया है। अब दुकान की सैंपलिंग रिपोर्ट के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

sampling before

विभाग में जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा आयुक्त ब्रजेश कुमार दुबे और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केएन त्रिपाठी के द्वारा यह कार्रवाई की गई। इस विभागीय कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार और लालजीत यादव भी उनके साथ सम्मिलित थे।

sampling before

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*