4 अफसरों ने मिलकर एक दुकान की सैंपलिंग, रक्षाबंधन आया तो जागा विभाग
खाद्य और सुरक्षा विभाग एक बार फिर एक्टिव
क्षीर सागर की दुकान से लिये कई सैंपल
आगे भी चलेगा ये अभियान
चंदौली जिले में खाद्य और सुरक्षा विभाग एक बार फिर एक्टिव दिखाई दिया है। रक्षाबंधन के पर्व के मद्देनजर विभाग ने सैंपलिंग और छापेमारी की कार्यवाही शुरू कर दी है। आज मुगलसराय इलाके में कार्रवाई करते अधिकारी देखे गए।
बताया जा रहा है कि शासन और जिलाधिकारी के आदेश के बाद आगामी रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम अपना सघन अभियान चलाना शुरु करने जा रही है। रक्षाबंधन के त्योहार में उपयोग में आने वाले खाद्य पदार्थों के साथ-साथ मिठाइयों के नमूने इकट्ठे किए जा रहे हैं।
विभाग ने विज्ञप्ति जारी करके बताया है कि जनपद में शुक्रवार को मुगलसराय कस्बे में छापा मार कर क्षीर सागर की मिठाई की दुकान से नमूने इकट्ठे किए गए और उन नमूनों को सील कर जांच के लिए भेजा गया है। अब दुकान की सैंपलिंग रिपोर्ट के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
विभाग में जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा आयुक्त ब्रजेश कुमार दुबे और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केएन त्रिपाठी के द्वारा यह कार्रवाई की गई। इस विभागीय कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार और लालजीत यादव भी उनके साथ सम्मिलित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*