संपूर्ण समाधान दिवस पर दिखा त्योहार का असर, आए केवल 54 फरियादी
चंदौली में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित
54 में से 4 प्रार्थना पत्रों का हुआ त्वरित निस्तारण
अब इन मामलों को हल करने गांव जाएंगे SDM-CO
चंदौली जिले की सदर तहसील सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 54 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 4 का मौके पर ही त्वरित निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए एक सप्ताह के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि फरियादियों को बार-बार तहसील के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का समाधान शासन की प्राथमिकता है, इसलिए सभी अधिकारी संवेदनशीलता और गंभीरता से कार्य करें। गरीब और पीड़ित व्यक्तियों को प्राथमिकता देते हुए तत्काल न्याय दिलाना सुनिश्चित किया जाए।

भूमि संबंधी मामलों में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें मौके पर जाकर समाधान करें। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि किसी विभाग का प्रकरण अगले तहसील दिवस तक लंबित पाया गया तो संबंधित विभाग के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी युगल किशोर राय, डीपीआरओ नीरज सिन्हा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन सिंह, उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश कुमार नायक सहित सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






